बांदा: पति से परेशान हो पत्नी ने की ‘लव मैरिज’ फिर मासूम बिटिया को छोड़ने की तैयारी में थी

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यह मामला सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई. यहां…

UPTAK
follow google news

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यह मामला सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई. यहां के महिला अपनी ही मासूम बच्ची के साथ साजिश रचने जा रही थी. मगर उससे पहले ही रास्ते में मिले एक युवक ने बच्ची की जान बचा ली. मगर वह युवक भी मामले में फंस गया. जानिए ये अजीब मामला

यह भी पढ़ें...

ये है मामला

दरअसल यह पूरा मामला अतर्रा थाना इलाके से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली एक महिला ने अपने पति से परेशान होकर बांदा में रहने वाले एक युवक से कुछ साल पहले शादी कर ली. महिला के एक बच्ची हुई. मगर महिला का दूसरा पति भी उससे हर दिन लड़ता रहता था. इस बात से परेशान होकर महिला अपनी मासूम बच्ची को छोड़ने की फिराक में थी. इसी दौरान महिला के साथ सफर कर रहे युवक ने महिला की कोशिश को नाकाम कर दिया.

दरअसल युवक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “महिला ट्रेन में बैठकर काफी परेशान लग रही थी. उसे देखकर उसने उससे परेशानी पूछी. तब महिला ने अपनी सारी कहानी सुनाई. महिला अपनी बच्ची को पालने में असमर्थ दिख रही थी.”

युवक ने आगे बताया कि, “मुझें लग रहा था कि महिला बच्ची को कही फेंकने या रखने वाली थी. मैंने सोचा की कही महिला इस बच्ची को ट्रेन से न फेंक दें या कही इस ठंड में मासूम की जान न चली जाए. इसलिए मैंने महिला से बात करके उसकी बच्ची को ले लिया. महिला ने इस दौरान मुझें अपना नाम बताया और बच्ची का जन्मदिन भी बताया और वह चली गई.

युवक पर शक करके लोगों ने पुलिस को दी सूचना

मिली जानकारी के मुताबिक, उसी दौरान युवक बीते गुरुवार को बच्ची को लेकर बस से जा रहा था. रास्ते में शक के आधार पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने फौरन बच्ची को बरामद कर लिया और युवक के साथ सख्त पूछताछ करने लगी.

इस दौरान युवक ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मामले को सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई. पुलिस ने फौरन दुधमुंही बच्ची को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई.

बच्ची को मां को सौंपा

पुलिस ने बच्ची की मां को बुलकर मासूम को उसे दे दिया. पुलिस द्वारा महिला की समस्या का समाधान करने की बात भी कही गई. बता दें कि एसपी ऑफिस की तरफ से प्रेस नोट जारी करके मामले की पुष्टि की गई है.

इस पूरे मामले पर SHO कोतवाली अतर्रा अनूप कुमार दुबे ने बताया, “ एक महिला जो मध्यप्रदेश की रहने वाली है, उस ने मटौंध थाना इलाके में डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी. इस दौरान पति-पत्नी में लड़ाई झगड़े होते रहे, जिससे नाराज होकर महिला कहीं जा रही थी और बच्ची के साथ कुछ गलत कदम उठाने का प्लान कर रही थी. महिला बच्ची को गुस्से में ट्रेन से फेंक भी सकती थी या उसके साथ कुछ गलत भी कर सकती थी. इस दौरान एक युवक ने महिला से बच्ची ले ली. युवक उसे लेकर जा रहा था तभी डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली. सूचना मिलते ही 3 माह की बच्ची को बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्ची स्वस्थ है. आज उसकी मां को सौप दिया गया. युवक ने भी मदद की, वरना गुस्से में महिला कोई गलत कदम उठा लेती.”

बांदा: हाईवे पर इस हाल में मिली महिला की बॉडी, देख सबकी रूह कांपी, टैटू से खुलेगा राज?

    follow whatsapp