Bijonr News : आजकल रील के चक्कर में युवा अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां बुलेट पर रील बना रहे दो युवकों को कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों युवक कई फीट तक हवा में उछलकर नीचे गिरे.
ADVERTISEMENT
हाईवे पर बुलेट से Reel बना रहे थे दो दोस्त
ये पूरा मामला कीरतपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 का है. नेशनल हाईवे 34 पर ही ये हादसा हुआ है. बता दें कि बिजनौर के मुंढाला गांव के रहने वाले समर पुत्र इमरान और नोमान पुत्र लुकमान बुलेट पर सवार होकर रील बना रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उन्हें टक्कर मारकर निकल गई. वायरल वीडियों में दिखाई दे रहा है कि दो युवक बुलेट पर बैठकर जा रहे हैं, दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है. चलते चलते वो बाइक को साइड की तरफ लाते हैं, तभी पीछे से आ रही कार उन्हें टक्कर मार देती है. गनीमत ये है कि दोनों युवकों की जान बच गई पर वो गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस मामले पर जानकारी देते हुए बिजनौर पुलिस ने बताया कि, 'वायरल हो रहे वीडियो की घटना थाना किरतपुर क्षेत्र से संबंधित है. थाना प्रभारी किरतपुर को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया. वायरल वीडियो की भी गहाई से जांच की जा रही है.'
ADVERTISEMENT