Basti News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है. यूपी के कई जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है और नकलचियों को खूब पकड़ा जा रहा है. इसी बीच बस्ती से अजीब ही मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने भर्ती परीक्षा में नकल करते हुए किसी छात्र को नहीं बल्कि खुद शिक्षक को ही पकड़ा है. यहां पुलिस ने गुरु जी को ही धर लिया है.
ADVERTISEMENT
आरोप है कि टीचर सिपाही भर्ती की परीक्षा का पेपर सॉल्व करवा रहे थे. मगर उनकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लखनऊ बैठे अधिकारियों ने जैसे ही देखा कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा ले रहे शिक्षक की गतिविधियां कुछ अलग हैं, लखनऊ की टीम फौरन एक्टिव हो गई. लखनऊ अधिकारियों ने फौरन जिला प्रशासन को आदेश. जिला प्रशासन के अधिकारी जैसे ही परीक्षा केंद्र पहुंचे, उन्होंने शिक्षक को रंगे हाथों दबोच लिया.
CCTV कैमरे के जरिए लखनऊ में बैठी टीम ने देखी हरकत
यूपी के बस्ती जिले के उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में नकल कराते हुए निरीक्षक को स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने पकड़ लिया है. निरीक्षक के खिलाफ केस दर्ज भी कर लिया गया है. जिस तरह से निरीक्षक को दबोचा गया है, वह चर्चाओं में आ गया है.
बता दें कि कल यानी बीते शनिवार के दिन सिपाही भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का एग्जाम चल रहा था. इस स्कूल के कमरा नंबर- 23 में एक कच्छ निरीक्षक एग्जाम करवा रहा था. निरीक्षक का नाम लल्लन प्रसाद बताया जा रहा है. आरोप है कि निरीक्षक कमरे में बैठी एक लड़की को नकल करवा रहा था. मगर उसकी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में आ गई.
लखनऊ में बैठी मॉनिटरिंग सेल ने देख ली हरकत
बता दें कि निरीक्षक की ये हरकत लखनऊ में बैठी मॉनिटरिंग सेल की टीम ने देख ली. उन्हें निरीक्षक पर शक हुआ. टीम ने मामले की जानकारी जिला अधिकारियों समेत एसडीएम को भी दी. एसडीएम फौरन स्कूल पहुंचे और उन्हें नकल करवा रहे निरीक्षक को रंगे हाथों ही दबोच लिया. पुलिस ने निरीक्षक के खिलाफ केस दर्ज करके उसको जेल भी भेज दिया.
क्या बोले अधिकारी
इस पूरे मामले पर (उपजिलाधिकारी बस्ती सदर) गुलाबचन्द्र ने बताया, लखनऊ मॉनिटरिंग सेल की टीम ने जानकारी दी थी. बताया गया था कि उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में कक्ष निरीक्षक की हरकत कुछ अलग हैं. जैसे ही मामले की सूचना मिली, हम मौके पर पहुंचे. सूचना सही पाई गई. कक्ष निरीक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT