जब मंच से ही कर दी थी नेताजी ने नए जिले की घोषणा, सभी रह गए सन्न, घरों में जले थे दिए

नाहिद अंसारी

• 11:06 AM • 10 Oct 2022

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही…

UPTAK
follow google news

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई. मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति के सूरमा कहे जाते थे. वह तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. इसलिए प्रदेश के हर क्षेत्र से उनकी कुछ ना कुछ यादे जुड़ी हैं.

यह भी पढ़ें...

एक ऐसा ही वाक्य हमीरपुर में आज से 27 साल पहले हुआ था जब तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मंच से ही महोबा को नया जिला बना दिया था. मुलायम सिंह यादव ने मंच से कहा था कि हम महोबा को नया जिला बनने की घोषणा करने नहीं बल्कि आज ही जिला बनाने आए हैं. इसी के साथ मंच पर मौजूद डीएम उमेश सिन्हा को खड़ा करके बोला था कि ये हैं आपके जिले के नए डीएम उमेश सिन्हा. डीएम आज से ही नए जिला का अपना कार्यभार शुरू कर देंगे. मुलायम सिंह यादव के इतना कहते ही पूरा इलाका तालियों के साथ गूंज उठा. मुलायम सिंह यादव के इस फैसले से ना सिर्फ समाजवादी पार्टी का वोट बैंक बढ़ा बल्कि इसका असर आसपास के विधानसभा सीटों पर भी पड़ा था.

मुलायम सिंह यादव के इस फैसले से ना सिर्फ समाजवादी पार्टी का वोट बैंक बढ़ा बल्कि इसका असर आसपास के विधानसभा सीटों पर भी पड़ा था. मुलायम सिंह यादव के इस फैसले से वहां समाजवादी पार्टी ताकतवर हो गई और उसका समर्थन बढ़ गया.

इस घटना की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार देवी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अल्पमत में सरकार के आने पर मुलायम सिंह यादव ने सीएम रहते महोबा को नया जिला बनाने का बड़ा फैसला लिया था. उन्होंने आगे बताया कि अपनी सरकार बचाने और एक वोट को लेने के लिए मुलायम सिंह यादव ने महोबा विधानसभा से जनता दल के विधायक अरिमर्दन सिंह को बुलाया और उन्हें मंत्री पद का ऑफर दिया. बताया जाता है कि तत्कालीन विधायक ने मंत्री पद लेने से साफ इंकार करते हुए उनके सामने महोबा को नया जिला बनाने की शर्त रखी. इसके बाद मुलायम सिंह यादव ने ये बड़ा फैसला ले लिया. उन्होंने आगे बताया कि उस दिन महोबा के घरों में दिए जलाए गए थे.

‘नेताजी ने कराई थी मेरी शादी’, SP नेता राम सिंह फूट-फूटकर रो पड़े, मुलायम के लिए ये कहा

    follow whatsapp