बिजनौर: जेल में बंद पति के लिए प्राइवेट पार्ट में चरस छिपाकर ले जा रही थी पत्नी, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ ये खुलासा

संजीव शर्मा

• 02:17 PM • 14 Aug 2024

उत्तर प्रदेश  के बिजनौर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पति की आदत के कारण पत्नी को जेल जाना पड़ा.

bijnor

bijnor

follow google news

Bijnor News : उत्तर प्रदेश  के बिजनौर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पति की आदत के कारण पत्नी को जेल जाना पड़ा. पति पहले से ही नशे का आदि था और पत्नी को जेल में नशे का सामान लाने को कहा. वहीं जब पत्नी ने अपने पति की बात मानी और सलाखों के पीछे पहुंच गई. पुलिस ने चोरी-छिपे गांजा लेकर जेल जा रही पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पति की वजह से पत्नी भी उसकी तरह जेल पहुंच गई. 

यह भी पढ़ें...

 प्राइवेट पार्ट में छुपाकर चरस ले जा रही थी पत्नी

बता दें कि  अमरोहा के हसनपुर निवासी गुलशेर पिछले कई दिनों से एक आपराधिक मामले में बिजनौर जेल में बंद है. गुलशेर नशे का आदी है और वह गांजा का सेवन करता है. लत ऐसी है कि वह जेल में भी नशे के बिना नहीं रह सकता. नशे की अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए उसने अपनी पत्नी अलमीना को भी जेल भेज दिया. क्योंकि, अलमीना जब भी जेल में उससे मिलने आती तो वह हशीश लाने की मांग करता था. पहले तो अलमीना मना करती रही लेकिन जब दबाव बढ़ा तो वह जेल में नशा पहुंचाने के लिए तैयार हो गई. 

पति के कहने पर पत्नी उससे जब जेल में मिलने गई तो वह अपने प्राइवेट पार्ट में आठ ग्राम गांजा छिपाकर ले जाने लगी. लेकिन शक होने पर सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस कर्मी ने उसे रोक लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस ने पकड़ा तो हुआ ये खुलासा

दो दिन पहले अलमीना अपने पति से जेल में मिलने आई थी. इस दौरान वह अपने प्राइवेट पार्ट में करीब 8 ग्राम हशीश लेकर जेल में दाखिल हो रही थी. लेकिन जेल में दाखिल होने से पहले जब सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो उन्हें शक हुआ. बाद में तलाशी लेने पर अलमीना के पास से हशीश का एक पैकेट बरामद हुआ. यह देख जेल प्रशासन में हड़कंप मच गयाय अलमीना को तुरंत हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. 

    follow whatsapp