Agra News : यूपी के आगरा स्थित ताजमहल के अंदर उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने वहां भगवा झंडे फहरा दिया. यही नहीं झंडा लहराने के बाद महिला ने ताजमहल के पास पानी की बोतल खोलकर जल भी चढ़ा दिया. वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा ने पानी को गंगाजल बताया है और जलाभिषेक करने की बात कही है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही CISF के जवानों ने महिला को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT
पहले लहराया भगवा फिर चढ़ाया गंगाजल
बता दें कि सावन के महीने में ताजमहल में जल चढ़ाने का ये दूसरा मामला है. इससे पहले दो दिन पहले दो युवकों ने ने ताजमहल के अंदर ऊं का स्टीकर चिपकाया था और उस पर पानी के बोतल से जल चढ़ाया था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. वहीं अब सोमवार को एक महिला ताजमहल की छत पर पहुंच गई. पहले तो उसने जल चढ़ाया फिर छत से ही भगवा कपड़ा लहरा दिया. जानकारी के मुताबितक महिला का नाम मीरा राठौर बताया जा रहा है और वह अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़ी हुई बताई जा रही है.
इससे पहले शनिवार को जो दो युवक ताजमहल पर चल चढ़ाने पहुंचे थे वो भी हिन्दू महासभा से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. दोनों युवक गंगाजल बोतल में लेकर पहुंचे थे. ऐसे में वहां पर सुरक्षा में तैनात जवानों को पता नहीं चल पाया. वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया था कि, 'गंगा चल चढ़ाने के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की पहचान वीनेश और श्याम के रूप में हुई है.दोनों युवकों से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है और साथ में ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.
ADVERTISEMENT