फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर डालने और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में संभल पुलिस ने हयात नगर क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल ने बुधवार को बताया कि हयात नगर थाना क्षेत्र के मोइन नामक युवक ने फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर साझा की और उस पर अभद्र टिप्पणी भी की.
उन्होंने बताया कि इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मोइन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है.
‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को योगी ने दी बधाई, फिल्म की तारीफ में कही ये बात
ADVERTISEMENT