Temple found in Sambhal : उत्तर प्रदेश के दीपा सराय इलाके में बिजली चोरी की जांच करने गई पुलिस टीम तब स्तब्ध रह गई जब उन्हें वहां एक पुराना मंदिर मिला. ये मंदिक लगभग 46 वर्षों से बंद था. यह मंदिर मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित है और माना जा रहा है कि यह लगभग सैकड़ों वर्ष पुराना हो सकता है. संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने भी इस बात की पुष्टि की है.
ADVERTISEMENT
मुस्लिम बहुल इलाके में बंद मिला 46 साल पुराना मंदिर
यह मंदिर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पाया गया. इस मंदिर में हनुमान जी, शिवलिंग, नंदी और भगवान गणेश की प्रतिमाओं से सुसज्जित है. वहीं मंदिर का ताला तोड़ने के बाद डीएम और एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ इस स्थल की सफाई कराई. इस मंदिर को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह 1978 से बंद है और उस समय यह क्षेत्र हिंदू काफी संख्या में रहते थाे. डीएम ने बताया कि मंदिर के समीप एक कुआं भी मिला है और इसकी खुदाई की जा रही हैय अतिक्रमण को हटाने की भी योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर 500 साल तक पुराना हो सकता है.
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब वह बचपन में यहां आते थे तो मंदिर, कुआं और एक पीपल का पेड़ अस्तित्व में था, जिन पर बाद में कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया. यह मंदिर तब खोजा गया जब बिजली चोरी की लगातार शिकायतों पर डीएम और एसपी, पुलिस फोर्स के साथ शनिवार सुबह इलाके में जांच के लिए पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों घरों में बड़ी मात्रा में बिजली चोरी होती पाई गई. दीपा सराय इलाके में जांच के दौरान इस दशकों पुराने मंदिर की खोज की गई, जिसके आसपास लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था.
ADVERTISEMENT