'साजिद पर ऊपरी हवा का असर था और...', आरोपी की दादी ने बताई हैरान करने वाली बात

अंकुर चतुर्वेदी

20 Mar 2024 (अपडेटेड: 20 Mar 2024, 03:51 PM)

उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार शाम को दो मासूमों की निर्मम हत्‍या कर दी गई. वहीं इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में तनाव है.

follow google news

Badaun Murder Case : उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार शाम को दो मासूमों की निर्मम हत्‍या कर दी गई. वहीं इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में तनाव है. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार दोपहर दोनों बच्चों (आयुष- अहान) का शव घर पहुंचा तो चारो तरफ कोहराम मच गया. सबके मन में एक ही सवाल था आखिर हत्यारे साजिद और जावेद ने ऐसा क्यों किया. पुलिस ने एनकाउंटर में साजिद को मार गिराया है और जावेद की तलाश में जुटी हुई है. वहीं आरोपी साजिद की दादी ने यूपी तक से बात करते हुए हैरान करने वाली बातों का खुलासा किया है. 

यह भी पढ़ें...

साजिद की दादी ने किया बड़ा खुलासा

एनकाउंटर मे मारे गए साजिद की दादी ने कहा, 'जो किया होगा वो साजिद ने किया होगा. जावेद बेकसूर है. साजिद पर ऊपरी हवा का असर था. जावेद तो उस समय घर पर था. मगरिब  की अज़ान के बाद उसको घटना का पता चला और वह डर की वजह से भाग गया. साजिद काफी गुसैल स्वभाव का था और उसके उपर कोई ऊपरी हवा का असर था.' वहीं आरोपी के पिता ने यूपीतक से बात करते हुए कहा, 'जो हुआ बहुत बुरा हुआ है. हमें अपने बेटे के मरने का इतना अफसोस नहीं है, जितना उन दो छोटे बच्चों के मरने का है. जावेद कल (मंगलवार) को घर पर ही था. किसी का फोन आया तब वो घर से शाम 7 बजे के बाद गया था.' 

निर्ममता से हुई हत्या 

बता दें कि दिलदहला देने वाली घटना घटना बदायूं के सिविल लाइंस थाना इलाके की बाबा कॉलोनी की है, जहां मंगलवार देर शाम साजिद नाम का शख्स अपनी दुकान के सामने वाले विनोद सिंह के घर आया था. बच्चों की मां संगीता ने बताया कि साजिद ने उनसे पत्नी की डिलीवरी के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी, जिसे हमने दे भी दिए थे. उसके बाद उसने कहा कि  सकी तबियत थोड़ी सही नहीं लग रही है और वो ऐसा कहते हुए छत पर चला गया. छत पर मेरे दोनों बच्चे खेल रहे थे और कुछ देर बाद बच्चों के चीखने की आवाजें आने लगी. मैं भागकर उपर गई तो साजिद के हाथ में चाकू था और वह नीचे आ रहा था.'

    follow whatsapp