Video: मुरादाबाद की इस सोसाइटी में मुस्लिम महिला ने खरीदा घर तो मचा हंगामा, अंदर का वीडियो देखिए

यूपी तक

05 Dec 2024 (अपडेटेड: 05 Dec 2024, 07:49 PM)

Moradabad News : उत्तर प्रदेश के  मुरादाबाद की टीडीआई सिटी सोसायटी में मुस्लिम डॉक्टर को मकान बेचे जाने का मामला गर्मा गया है.

follow google news

Moradabad News : उत्तर प्रदेश के  मुरादाबाद की टीडीआई सिटी सोसायटी में मुस्लिम डॉक्टर को मकान बेचे जाने का मामला गर्मा गया है. यहां टीडीआई सिटी सोसायटी के लोगों ने गेट पर प्रदर्शन किया.  उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर मकान किसी हिंदू को दिलाने की मांग की. बता दें कि यहां रामगंगा विहार स्थित टीडीआई सिटी सोसायटी के ही रहने वालेडॉ. आकर्ष बजाज ने अपना मकान डॉ. इकरा चौधरी और उनके पति डॉ. यूसुफ को बेच दिया था, जिसके बाद ये बवाल शुरू हुआ. 

यह भी पढ़ें...

मकान खरीदने पर मचा बवाल

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यहां करीब 450 परिवार रहते हैं, जिनमें 1700 से 1800 लोग शामिल हैं और ये सभी एक ही समुदाय से संबंधित हैं. कॉलोनी की स्थापना के समय एक अनौपचारिक समझौता हुआ था कि यहां पर किसी अन्य समुदाय के व्यक्ति को मकान नहीं बेचा जाएगा. फिर भी, डॉ. बजाज ने यह रजिस्ट्री मुस्लिम समाज से जुड़ी डॉ. इकरा चौधरी के नाम कर दी है. कॉलोनी के निवासियों  ने कहा कि बजाज ने अपने पड़ोसी को पहले मकान बेचने का ऑफर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने चोरी-छिपे मकान बेच दिया.

लोग कर रहे यही मांग

इस मुद्दे पर कॉलोनी के निवासियों ने भाजपा विधायक रितेश गुप्ता से मुलाकात की और प्रशासन से अनुरोध किया कि इस रजिस्ट्री को रद्द किया जाए. उनकी यह भी मांग है कि मकान की बिक्री से प्राप्त राशि को कॉलोनी वासी मिलकर लौटा देंगे, लेकिन दूसरे समुदाय के व्यक्ति को वहां नहीं बसने देंगे. कॉलोनी के निवासी सोनिया गुप्ता का मानना है कि बिना सूचना के इस प्रकार की रजिस्ट्री करना गलत है. इसी प्रकार, अरविंद अग्रवाल, जो कॉलोनी के एक अन्य निवासी हैं, का कहना है कि यहां समझौता था कि केवल एक समुदाय के लोग रहेंगे.

मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि यह मुद्दा प्रशासन और पुलिस के ध्यान में है, और एक समाधान के लिए सभी पक्षों से बातचीत की जा रही है. उनका प्रयास है कि इस मामले का संतोषजनक समाधान निकले जिससे सांप्रदायिक तत्वों को चोट न पहुंचे.

    follow whatsapp