Prayagraj News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में लगातार हर साल छात्रों की कमी देखने को मिल रही है. प्रदेश के विभिन्न जिलों के कई स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के लिए एक भी छात्र नहीं मिल सका है. इसको लेकर हर कोई चिंता में है. कुछ ऐसा ही हाल प्रयागराज में यूपी बोर्ड मुख्यालय का भी है. यहां 14 स्कूलों में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एक भी छात्र का फॉर्म नहीं भर पाया है. बता दें कि प्रयागराज जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का फॉर्म न भरने वाले वित्तविहीन स्कूलों में गंगा पार और यमुना पार के अलावा शहर के भी कुछ स्कूल शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
ये हैं उन स्कूलों के नाम जिनको नहीं मिल पाए परीक्षा के लिए छात्र
उमराव सिंह बालिका इंटर कॉलेज मंफोर्डगंज, जगपत सिंह सिंगरौर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवा, चिन्मय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगापुरी रसूलाबाद, न्यू ब्राइट गर्ल्स इंटर कॉलेज नयापुरा करेली, एम एक्सपोर्ट पब्लिक कॉलेज करेली, राम यश पब्लिक इंटर कॉलेज मलाक बलऊ, सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीजीसीएल मिश्र का पूरा लोहगरा बारा, आरबी कॉन्वेंट स्कूल एडीए नैनी, अयोध्या प्रसाद संपत सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल सरसों, राधा कुंज बिहारी यदुनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अटरामपुर सोरांव,आदर्श बाल्मिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौड़िहार, विजिटर मेमोरियल गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेवइत, शिवम इंटर कॉलेज सोरांव,मोहम्मदिया गर्ल्स इंटर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगोपालगंज.
गौरतलब है कि पिछली बार यूपी बोर्ड ने समय से पहले कॉपियां जांच ली थीं और जल्द रिजल्ट धोषणा कर रिकॉर्ड भी बनाया था. वहीं बोर्ड काफी हद तक नकल रोकने में कामयाब रहा था.
ADVERTISEMENT