हरिद्वार में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के अस्थि विसर्जन के बाद अब प्रयागराज में उनके बेटे अखिलेश यादव ने उनका अस्थि विसर्जन किया. इस मौके पर उनके साथ शिवपाल यादव, प्रतीक यादव, धर्मेंद्र यादव और बेटे और बेटी मौजूद थे. संगम तट से दूर गंगा-यमुना के संगम स्थल पर बने विशेष प्लेटफॉर्म पर अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम का अयोजन किया गया था. यहां कई साधु-संतों और पुरोहित ने मंत्रोच्चार के बीच धार्मिक कर्म-कांड और पिंडदान कराने के बाद अस्थि विसर्जन कराया. इसके बाद पूरे परिवार ने गंगा में स्नान किया.
ADVERTISEMENT
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को पिता मुलायम सिंह यादव का अस्थि कलश लेकर दोपहर प्रयागराज पहुंचे. सैफई से चाचा शिवपाल, धर्मेंद्र यादव और अखिलेश यादव बच्चों के साथ निजी विमान से निकले. विमान से वे बमरौली हवाई अड्डा पहुंचकर वहां से कार में संगम तट पहुंचे. अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव दोनों लोगों के हाथों में अस्थि कलश था.
यहां क्लिक करके देखिए अस्थि विसर्जन की तस्वीरें…
यहां पहले से मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे प्रतीक यादव भी मौजूद थे. पूरा परिवार स्टीमर में बैठकर नदी के उस स्थान पर गया जहां गंगा और यमुना मिल रही हैं. एक स्टीमर में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और धर्मेंद्र यादव संत के साथ थे. दूसरे स्टीमर में बच्चे और प्रतीक यादव थे. साथ में सुरक्षाकर्मी भी थे. यहां अखिलेश यादव और शिवपाल यादव समेत पूरा परिवार कर्म-कांड में शामिल हुआ.यहां तमाम सुरक्षा के बीच प्लेटफॉर्म तैयार कर पूजा की व्यवस्था की गई थी.
इससे पहले सोमवार को मुलायम सिंह यादव की अस्थियां लेकर अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल और चाचा शिवपाल निजी विमान से हरिद्वार पहुंचे. वहां नमामि गंगे घाट पर पत्नी डिंपल, बच्चे और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ वे धार्मिक क्रिया कलापों में शामिल हुए. इस मौके पर मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक भी मौजूद थे. कुछ क्रिया कलापों में आखिलेश यादव ने प्रतीक को बुलाकर शामिल कराया.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था. मंगलवार को सैफई में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. नेताजी के निधन के बाद हिंदू रीति-रिवाजों के तहत उनके घर पर धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है.
नेताजी का अस्थि विसर्जन: पत्नी डिंपल के साथ धार्मिक क्रियाओं में शामिल हुए अखिलेश
ADVERTISEMENT