ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे होगा या नहीं? इलाहाबाद हाई कोर्ट आज करेगा सुनवाई

भाषा

• 04:58 AM • 27 Jul 2023

Prayagraj news: ज्ञानवापी मस्जिद किसी मंदिर पर निर्मित है या नहीं इसका पता लगाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को सर्वेक्षण का निर्देश देने…

ज्ञानवापी विवाद कोर्ट के बाहर निपटा लेगा हिंदू और मुस्लिम पक्ष? Hindu वादी ने जारी की ये चिट्ठी

ज्ञानवापी विवाद कोर्ट के बाहर निपटा लेगा हिंदू और मुस्लिम पक्ष? Hindu वादी ने जारी की ये चिट्ठी

follow google news

Prayagraj news: ज्ञानवापी मस्जिद किसी मंदिर पर निर्मित है या नहीं इसका पता लगाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को सर्वेक्षण का निर्देश देने संबंधी वाराणसी की जिला अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा.

यह भी पढ़ें...

चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की अदालत में मामला दिन में साढ़े तीन बजे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. अदालत ने 26 जुलाई को ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi mosque news) परिसरों में एएसआई सर्वेक्षण पर रोक बृहस्पतिवार को बढ़ा दी थी.

ASI ने कहा है कि ढांचे को कोई क्षति नहीं होगी

एएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी बुधवार को सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद थे. उन्होंने बताया था कि एएसआई की टीम किसी तरह से ढांचे को कोई क्षति नहीं पहुंचाने जा रही है. ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की अपील पर सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस दिवाकर ने इस मामले में अगली सुनवाई गुरुवार को करने का निर्देश दिया.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एएसआई सर्वेक्षण पर बुधवार तक के लिए रोक लगाने के बाद मस्जिद कमेटी ने 25 जुलाई को इलाहाबाद हाई कोर्ट का रुख किया था. इसके बाद हाई कोर्ट ने रोक की अवधि एक दिन और बढ़ाने के साथ सुनवाई अगले दिन भी जारी रखने की बात कही थी.

    follow whatsapp