Prayagraj News: भारतीय सेना के चेतक हेलीकॉप्टर की प्रयागराज में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी के बाद चॉपर के इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया. सेना के इंजीनियरिंग यूनिट के लोग मौके पर पहुंचे हैं. सेना का हेलीकॉप्टर अयोध्या से प्रयागराज आ रहा था. खेत में हेलीकॉप्टर लैंड होने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हेलीकॉप्टर में सवार वायुसेना के पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
ADVERTISEMENT
अयोध्या से भरी थी उड़ान
रेग्युलर ट्रेनिंग मिशन पर निकले इंडियन एयरफोर्स के चेतक हेलीकॉप्टर ने सुबह 10.40 बजे प्रयागराज के पास होलागढ़ में सुरक्षित एहतियाती लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग का कारण तकनीकी कारण बताया गया है. मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने लैंड कराए गए चेतक हेलीकॉप्टर के आसपास की जगह को बैरिकेड कर दिया है. सेंट्रल एयर कमान से टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. वायुसेना की इंजीनियरिंग यूनिट को हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खामी दूर करने के लिए बुलाया गया है.
ADVERTISEMENT