इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने 4 गुना फीस की वृद्धि कर दी गई है. इधर फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है. छात्र लगातार फीस वृद्धि का विरोध कर रहे हैं. न छात्र पीछे हटने को तैयार हैं न कॉलेज प्रशासन पीछे हट रहा है. ऐसे में छात्र अब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं.
ADVERTISEMENT
छात्र 20 सितंबर मंगलवार को एक बड़ा प्रदर्शन कर इसका विरोध करेंगे. वहीं छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए कुलानुशाशक प्रोफेसर हर्ष कुमार ने 15 नामजद और 100 अज्ञात छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर लिखा दी है.
गौरतलब है कि फीस वृद्धि के विरोध में करीब 14 दिनों से छात्र आमरण अनशन पर बैठे हैं. कई छात्रों की तबीयत भी खराब हुई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं नाराज छात्रों के समर्थन में 15 सितंबर को मेरठ सरधना सीट के सपा विधायक अतुल प्रधान पहुंचे थे और शाम को छात्रों ने एक बड़ा कैंडल मार्च निकाला था.
इसके बाद 16 सितंबर को आमरण अनशन करने वाले छात्र की तबीयत बिगड़ने पर यूनियन गेट पर लगा ताला तोड़ दिया था. इससे पहले छात्र संगठन कुलपति को कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं, लेकिन कॉलेज प्रशाशन अपने आदेश पर अटल है. वहीं फीस वृद्धि के इस मामले को लेकर छात्रो के समर्थन में प्रियंका गांधी,वरुण गांधी,और अखिलेश यादव भी ट्वीट कर चुके हैं.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि से नाराज छात्रों ने यूनियन गेट का ताला तोड़ा
ADVERTISEMENT