भारतीय किसान यूनियन ने 10 अक्टूबर को प्रयागराज में आरपार की लड़ाई का एलान किया है. 10 अक्टूबर को भारी संख्या मे किसान कमिश्नर कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. हजारों किसान अपने ट्रैक्टर के साथ इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. इस आंदोलन में प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर के किसान हिस्सा लेंगे.
ADVERTISEMENT
भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्य्क्ष अनुज सिंह ने लेटर जारी कर प्रदर्शन का एलान किया है. दरअसल, आरोप है कि प्रयागराज फतेहपुर कौशांबी प्रतापगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं और निरंतर लिखित शिकायत करने पर भी किसानों व मजदूरों की समस्याओं का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.
किसानों ने ये भी आरोप लगाया है कि कुछ विभागों के अधिकारियों द्वारा खुलेआम रिश्वत ली जा रही है और इसका विरोध करने वाले लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. झूठे मुकदमे लगा कर भी परेशान किया जा रहा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ किसान आंदोलन करने को मजबूर हैं. पुलिस विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए अनुज सिंह ने कहा है कि वह अपनी पोस्ट का नाजायज फायदा उठा रहे हैं और कार्यकर्ताओं व किसानों के ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमे लगाकर उन्हें अपराधी बना रहे हैं. इसका विरोध करने पर गुंडई गाली गलौज की जाती है, जिसकी शिकायत बार-बार की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है.
इसी के विरोध में 10 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन प्रयागराज मंडल की इकाई कमिश्नर कार्यालय पर किसानों के मान सम्मान की रक्षा के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया है. वही चेतावनी देते हुए किसान यूनियन ये यह भी कहा है कि इस आंदोलन में होने वाली किसी भी प्रकार की हानि और असुविधा के लिए प्रयागराज प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार रहेगा.
नोएडा: नशे में धुत महिलाओं ने सोसाइटी के गार्ड से की थी मारपीट, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन
ADVERTISEMENT