Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गंगा में स्नान करने आए 9 छात्र डूब गए. इस दौरान जल पुलिस और एनडीआरएफ ने 4 छात्रों को तो किसी तरह से बचा लिया. मगर 5 छात्र गहरे पानी में समा गए. बताया जा रहा है कि छात्रों का एक ग्रुप नाव में सवार था. तभी तेज आंधी आने से नाव गंगा के बीच में ही पलट गई. इस दौरान नाव में बैठै छात्र डूबने लगे. इसे देख बाहर खड़े दूसरे ग्रुप के छात्र अपने साथियों को बचाने के लिए कूद गए. इस दौरान जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने 4 छात्रों को बचा लिया, लेकिन 5 छात्र तब तक पानी में समा गए.
ADVERTISEMENT
बीच गंगा में पलट गई नाव
मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र थे. ये सभी छात्र दो समूहों में गंगा में स्नान करने के लिए आए थे. छात्रों का एक ग्रुप स्नान करने के बाद बाहर खड़ा था तो वहीं छात्रों का दूसरा ग्रुप नाव की सवारी कर रहा था. तभी नाव पलट गई.
ये देखते ही बाहर खड़े छात्र भी अपने साथियों को बचाने के लिए कूद गए. मगर वह भी डूबने लगे. आस-पास मौजूद लोगों की चीख-पुकार सुनकर एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फौरन मोटर बोट से 4 छात्रों को बचा लिया. मगर तब तक 5 छात्र गहरे पानी में समा चुके थे.
सर्च ऑपरेशन के बाद भी नहीं चल सका कुछ पता
बता दें कि घटना के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया गया. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने 4 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. मगर पांचों छात्रों का कुछ पता नहीं चल सका. रात होने से सर्च ऑपरेशन में भी परेशानी आने लगी.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों की भीड़ घाट पर जुटी
घटना की सूचना मिलते ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र गंगा घाट पर जुटने शुरू हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई. मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सतना का सुमित, बिहार के मुंगेर का विशाल, मऊ का महेश्वर, सुल्तानपुर का उत्कर्ष और अभिषेक इस हादसे का शिकार हुए हैं.
बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ छात्र एलएलबी कर रहे थे तो कुछ छात्र एनडीए की तैयारियां में जुटे हुए थे. पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना छात्रों के परिजनों को दे दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल एनडीआरएफ और पुलिस, छात्रों का तलाशी अभियान चला रही है.
ADVERTISEMENT