Allahabad University (AU) News: उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में तब हड़कंप मच गया, जब खबर सामने आई कि यहां एक हॉस्टल में बम विस्फोट हो गया. बताया जा रहा है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीसीबी हॉस्टल के कमरा नंबर 68 में एक छात्र के कमरे में ये बम फटा है. छात्र का बुधवार को कथित तौर पर बम बनाते समय विस्फोट होने से दाहिना हाथ बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उसे गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ADVERTISEMENT
कौन है वो छात्र जो बना रहा था बम?
आपको बता दें कि प्रभात यादव नामक छात्र हॉस्टल के कमरे में बम बना रहा था. आरोप है कि पासआउट हो चुके प्रभात यादव ने एक छात्र के कमरे में कब्जा किया हुआ था और अवैध तरीके से यहां रह रहा था.
पुलिस ने ये बताया
सहायक पुलिस आयुक्त (शिवकुटी) राजेश कुमार यादव ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए का छात्र प्रभात यादव पीसी बनर्जी छात्रावास में रहता है और आज शाम वह कथित तौर पर बम बना रहा था, तभी अचानक विस्फोट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एक अन्य छात्र को मामूली चोट आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस तहरीर के आधार पर प्रभात यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करेगी.
ADVERTISEMENT