Phulpur By-Election 2024 Result : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की फूलपुर सीट पर उपचुनाव की मतगणना चल रही है. वहीं मतगणना के दौरान पार्टी समर्थकों ने भिड़ंत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मतगणना स्थल पर बसपा और भाजपा समर्थकों के बीच ये भिड़त हुई है. वहीं स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. लाठी लेकर कार्यकर्ताओं को खदेड़
ADVERTISEMENT
डीएम ने बताई ये बात
हाथापाई की घटना पर प्रयागराज निर्वाचन अधिकारी और डीएम ने बताया, 'बहुजन समाज पार्टी के इलेक्शन एजेंट अनूप सिंह हैं. उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट दीपक पटेल से कहासुनी की और बाद में उनसे हाथापाई की. इसके बाद दीपक पटेल के भी कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की. मतगणना स्थल पर इस तरह का काम अक्षम्य है. इसपर हम बहुत तगड़ी विधिक कार्रवाई करेंगे. डीसीपी सिटी के नेतृत्व में टीम लगी है. काउंटिंग शुरू करा दी गई है. बसपा के इलेक्शन एजेंट यहां अभी हैं नहीं. दबिश पर टीम लगी है, जैसे ही गिरफ्तारी होगी कार्रवाई की जाएगी.'
फूलपुर सीट पर बीजेपी की बढ़त जारी है. 16 वें राउंड के बाद इस सीट पर बीजेपी अब 4701 वोटों से आगे चल रही है. बीजेपी प्रत्याशी को अब तक कुल 40217 वोट मिले हैं, वहीं सपा को 35516 और बसपा को कुल 10370 वोट मिले हैं.
यहां कांटे की है टक्कर
प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और इस सीट पर 43.4 प्रतिशत मतदान हुआ था. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी ने जिला प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया था. फूलपुर सीट पर भाजपा ने दीपक पटेल, समाजवादी पार्टी ने मुजतबा सिद्दीकी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जितेंद्र कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. फूलपुर विधानसभा सीट से विधायक प्रवीण पटेल के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी.
ADVERTISEMENT