अतीक के कब्जे वाली जमीन पर बने फ्लैटों की चाबी लाभार्थियों को कल सौपेंगे CM योगी, जानें

पंकज श्रीवास्तव

29 Jun 2023 (अपडेटेड: 29 Jun 2023, 07:22 AM)

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 30 जून को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी माफिया अतीक…

UPTAK
follow google news

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 30 जून को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी माफिया अतीक अहमद से कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनाए गए आशियानों की चाबी लाभार्थियों को सौपेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी 20 लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे, जबकि अन्य 56 लाभार्थियों को पीडीए चाबी देगा. इसके अलावा, सीएम 750 करोड़ रुपये की 200 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. वहीं, इस अवसर पर सीएम योगी एक जनसभा भी संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें...

लॉटरी के तहत लोगों को मिले हैं फ्लैट

आपको बता दें कि प्रयागराज के लूकरगंज में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 76 फ्लैट तैयार किए गए हैं, जिनकी चाबी शुक्रवार को सीएम योगी लाभार्थियों को सौपेंगे. राज्य सरकार के रिजर्वेशन नियमों का पालन करते हुए हर कैटेगरी के लोगों को फ्लैटों का आवंटन किया गया है. लाभार्थियों को उनके आशियाने लॉटरी सिस्टम के तहत मिले हैं. जिन लाभार्थियों को उनको रहने के लिए छत मिली है, वे बेहद खुश नजर हैं.

ऑपरेशन माफिआ के जरिए खाली कराई गई थी जमीन

गौरतलब है कि यूपी में ऑपरेशन माफिया के तहत अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज के पास इलाके में 1731 वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई थी. माफियाओं से कब्जा मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर सीएम योगी ने गरीबों के लिए आसानी बनाए जाने का ऐलान किया था. इसी के तहत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम में फ्लैट बनाए गए हैं.

कम समय में बनकर तैयार किए गए फ्लैट

पीडीए की ओर से बनाए गए 76 फ्लैटों के लिए 6030 लोगों ने आवेदन किया था. वेरिफिकेशन के बाद 1590 पात्र आवेदक मिले थे, जिसका लॉटरी के माध्यम से आवंटन कर दिया गया. इन फ्लैटों के आवंटन के साथ ही सीएम योगी की एक घोषणा भी पूरी हो गई. दावा है कि किसी माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर देश का यह पहला प्रोजेक्ट है. सीएम योगी ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास 26 दिसंबर 2021 को किया था. बेहद कम समय में यह फ्लैट बनकर तैयार हुए हैं.

इतनी है फ्लैटों की कीमत

लाभार्थियों को महज 3 लाख 50 हजार में 41 वर्ग मीटर में बना फ्लैट मिलेगा, जबकि एक फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपये है. इन फ्लैटों पर डेढ़ लाख रुपए केंद्र सरकार और एक लाख राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है. फ्लैट में दो कमरे किचन और टॉयलेट की सुविधा है. 76 फ्लैटों के लिए 4 मंजिला दो टावर बनाए गए हैं. यह पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग तैयार की गई है. आवंटियों को कॉमन हॉल और पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी.

    follow whatsapp