प्रयागराज में ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, ट्रेन और वाहनों की स्पीड पर लगा ब्रेक!

पंकज श्रीवास्तव

• 05:11 AM • 26 Dec 2023

संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भीषण ठंड और घने कोहरे ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है…

UPTAK
follow google news

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भीषण ठंड और घने कोहरे ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है. गर्मागर्म चाय और अलाव लोगों का सहारा बन गया है. कोहरे के कारण ट्रेन और रास्ते में चल रहे वाहनों की स्पीड में ब्रेक लग गया है. जब अभी ठंड का ये हाल है, तो आने वाले दिनों में शीतलहर लोगों को और परेशान कर सकती है.

यह भी पढ़ें...

स्टेशन पर कोहरे के कारण कई ट्रेन अपने तयशुदा समय से गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रही है और देरी से चल रही हैं. इससे स्टेशन पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

प्रयागराज में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने लगी है. जगह-जगह लोग अलाव जलाकर और चाय पीकर अपने आपको गर्म रख रहे हैं. कोहरा और शीतलहर ने शहर वासियों और यात्रियों को खासा परेशान कर रखा है. राहगीर आग देख कर रुक कर अपने आपको गर्म कर रहे हैं. वहीं, स्टेशन पर यात्री अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि कोहरे के कारण ट्रेन अपने समय पर नहीं पहुंच पा रही है. इसके चलते यात्रियों को ट्रेन का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

    follow whatsapp