क्या उमेश पाल के सिर में गोली मारना चाहता था असद? लेटेस्ट CCTV फुटेज में क्या दिखा, यहां जानिए

समर्थ श्रीवास्तव

16 Mar 2023 (अपडेटेड: 16 Mar 2023, 05:24 AM)

Prayagraj News: बीती 24 फरवरी को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उस वक्त…

UPTAK
follow google news

Prayagraj News: बीती 24 फरवरी को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उस वक्त हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था. वहीं, इस बीच इस हत्याकांड से जुड़ा एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में दिख रहा है कि गोली लगने के बाद उमेश पाल ने अपनी लगी की ओर भागने की कोशिश थी. वहीं, दावा यह है कि जब उमेश पाल अपनी गली की ओर भाग रहे थे तब कथित तौर पर अतीक अहमद के बेटे असद ने उमेश के सिर में गोली मारने की कोशिश की थी. इस दौरान कथित असद और उमेश पाल के बीच हाथापाई भी हुई थी. सनद रहे, इस हत्याकांड का आरोप साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद पर लगा है. वहीं, आरोप यह भी है कि उमेश पाल को मारने वाले शूटरों में अतीक का बेटा असद भी शामिल था.

यह भी पढ़ें...

सामने आए लेटेस्ट सीसीटीवी फुटेज में क्या दिख रहा है?

सामने आए हत्याकांड के लेटेस्ट सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर अतीक का बेटा असद पिस्टल से फायर करते हुए दिख रहा है. गली के मुहाने पर ही उसने उमेश को पकड़ लिया था. दावा है कि इस बीच उसने उमेश के सिर में गोली मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई. इसके बाद उमेश ने गली में भागने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि असद ने उमेश को इस दौरान गोलियों से छलनी कर दिया. माना जा रहा है कि बेहद करीब से मारी गई यही गोलियां उमेश के लिए जानलेवा साबित हुईं.

सीसीटीवी फुटेज में दिखी एक लड़की

सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि गोलियों की आवाज सुनकर एक लड़की गली में मौजूद अपने घर से बाहर निकलती है, मगर वह फायरिंग देखकर डर जाती है. कहा जा रहा है कि इसी लड़की ने उमेश के घर जाकर वारदात की जानकारी थी.

अतीक के बेटे समेत 5 आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़कर 5-5 लाख रुपये हुई

आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के पांच आरोपियों पर इनाम की राशि ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच-पांच लाख रुपये की गई है. हत्याकांड के आरोपी अरमान, असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर अब पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. ये पांचों फरार चल रहे हैं.

    follow whatsapp