Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के मौसम ने अब पूरी तरह से अपना मिजाज बदल लिया है. बता दें कि प्रयागराज में पारा लगातार नीचे गिर रहा है. यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कोहरे ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर ज्यादातर ट्रेनें समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं. दर्जन भर से ज्यादा ट्रेन घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्री बेहद परेशान हैं और समय पर अपने गंतव्य तक नही पहुंच पा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, कोहरे के कारण 26 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. 32 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कम की गई है. कोहरे से बचने के लिए रेलवे द्वारा ट्रेनों में स्पेशल फॉग सेफ डिवाइज भी लगाए गए हैं. यह डिवाइस एक किलोमीटर पहले ड्राइवर को सिग्नल दे देगा, जिससे यात्रियों को कम दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
अभी दिसंबर के पहले हफ्ते में ठंड का ये हाल है, तो आगे आने वाले दिनों में ठंड लोगों को और परेशान कर सकती है. कोहरे से बचने के लिए रेलवे जो भी इंतजाम करने की बात कहे, लेकिन फिर भी ट्रनों की लेट लतीफी यात्रियों को काफी परेशान कर रही है.
ADVERTISEMENT