उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार, 10 जून को हुई हिंसा मामले के कथित मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप के घर पर जिला प्रशासन ने रविवार को बुल्डोजर चला दिया. आपको बता दें कि इस दौरान करेली इलाके के नवाब नगर को पूरी तरीके से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इसके बाद ही दो बुल्डोजर के सहारे जावेद के घर को ध्वस्त करने का सिलसिला शुरू हुआ.
ADVERTISEMENT
बता दें कि प्रयागराज में शुक्रवार के हंगामे के बाद पुलिस ने तकरीबन 5000 से अधिक अज्ञात लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से तकरीबन 68 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मगर शुक्रवार को हुए इस पूरे हंगामे का मास्टरमाइंड करेली निवासी जावेद पंप को माना जा रहा है. हालांकि शुक्रवार की रात को ही जावेद को अरेस्ट कर लिया गया था और शनिवार को पूछताछ के बाद उसे नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया.
गौरतलब है कि जावेद पंप के घर पर शनिवार को पीडीए ने अपनी कार्रवाई का नोटिस चस्पा करते हुए रविवार सुबह 11:00 बजे तक मकान खाली करने का आदेश जारी किया था. आदेश की तमिल करते हुए पीडीए ने रविवार को जावेद पंप के आलीशान घर को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी. इससे पहले मकान को पूरी तरीके से पुलिस प्रशासन ने चेक किया, फिर सारे सामान को घर से बाहर निकाला गया. खबर है कि इस दौरान जावेद पंप के घर से कई पंपलेट और पार्टी के झंडे मिले.
भारी पुलिस बल के साथ पहुंची पीडीए की टीम ने पहले अपील कर घर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर आने को कहा. जब घर से किसी प्रकार की कोई आवाज नहीं आई तब पीडीए ने बुल्डोजर के सहारे घर को ध्वस्त करना शुरू किया. इस दौरान करेली का यह इलाका पुलिस जवानों सुरक्षा घेरे में तब्दील रहा.
प्रयागराज हिंसा: AIMIM और SP के इन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, 95 दंगाई किए गए नामजद
ADVERTISEMENT