प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी को भी क्यों करनी पड़ी सीएम योगी की तारीफ, जानिए वजह

पंकज श्रीवास्तव

• 05:06 PM • 28 Oct 2022

बहुबली माफिया अतीक अहमद के बाद अब उसकी पत्नी ने भी की है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ है. पिछले दिनों लखनऊ…

UPTAK
follow google news

बहुबली माफिया अतीक अहमद के बाद अब उसकी पत्नी ने भी की है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ है. पिछले दिनों लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिए आए माफिया अतीक अहमद ने पहले योगी की तारीफ की थी और अब उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कहां हैं, जो मेरे पति ने कहा है उससे मैं सहमत हूं और मुख्यमंत्री बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं.

यह भी पढ़ें...

बहुबली माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए एक खुला पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने अपने बेटों के लिए इंसाफ करने की मांग की है.

गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को लखनऊ पेशी पर आए अतीक अहमद ने भी सीएम योगी को बहादुर और ईमानदार बताया था. अब अतीक की राह पर चलते हुए पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी की तारीफ कर अपने बेटों के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है. शाइस्ता परवीन ने अपने बच्चों को बेगुनाह बताते हुए कहा है कि उनके बेटों के खिलाफ गैगस्टर एक्ट में कार्रवाई की तैयारी हो रही है. मेरे 18 से 20 साल के पढ़ने वाले बच्चे जेल जा रहे हैं. मेरा बेटा अली 18 साल का है और अभी 12वीं क्लास पास करके यूनिवर्सिटी में लॉ में एडमिशन लेने जा रहा था.उन्होंने मौजूदा आईजी और एडीजी पर भी गंभीर आरोप लगाया है.

शाइस्ता परवीन ने कहा है कि हमारे रिश्तेदारों से हमारे बेटों के खिलाफ एफआईआर कराने का दबाव बनाते हैं. उन्होंने अपने रिश्तेदार इमरान और जानू पर भी आरोप लगाया है. कहा कि इन लोगों ने उनके पति पूर्व सांसद अतीक अहमद के साथ कारोबार में करोड़ों रुपए कमाये हैं. लेकिन मुश्किल के दिनों में रिश्तेदार ही दुश्मन बने हुए हैं.

शाइस्ता परवीन ने आरोप लगाया है कि जब कोई मुकदमा दर्ज कराने जाता है तो पुलिस के बड़े अधिकारी उस पर दबाव बनाते हैं कि अतीक अहमद के बच्चों का एफआईआर में नाम डालो तब मुकदमा दर्ज होगा. शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. शाइस्ता परवीन कहा कि मेरा बेटा फर्जी मामले में जेल में बंद हैं. आरोप लगाया कि प्रशासन झूठे मुकदमे कायम करके एकतरफा कार्रवाई कर रहा है. टीवी और अखबारों में खबर चलवा कर आप को खुश करना चाहते हैं. शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी से मुलाकात का समय मांगा है. शाइस्ता परवीन ने सीएम से पत्र के जरिए कहा है कि आप बिना भेदभाव और दबाव के मुझको मिलने का टाइम दीजिए. उन्होंने कहा है कि मेरे बेटे के मामले में जांच कर सही कार्रवाई की जाए ताकि मेरे बच्चों को इंसाफ मिल सके.

आजम खान को लगा बड़ा झटका, हेट स्पीच मामले में 3 साल की सजा के बाद अब चली गई विधायकी

    follow whatsapp