कोरोना काल से रुकी प्रोफेसर भर्तियों की बहाली करेगा MNIT, जानें कब से शुरू होंगे इंटरव्यू?

पंकज श्रीवास्तव

• 06:42 AM • 31 Oct 2022

Prayagraj News: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) अब शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा करने जा रहा है. ये भर्तियां करोना काल से रुकी…

UPTAK
follow google news

Prayagraj News: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) अब शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा करने जा रहा है. ये भर्तियां करोना काल से रुकी हुईं थीं, जिसके लिए नवंबर में 113 पदों के लिए इंटरव्यू शुरू किया जाएगा. बता दें कि इस शिक्षक भर्ती के लिए करीब 5000 के आसपास अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, MNIT में शिक्षक भर्तियों के लिए स्क्रीनिंग का काम पूरा हो गया है. वहीं, नॉन टीचिंग के 13 पदों के लिए भी स्क्रीनिंग शुरू हो चुकी है. इस शिक्षक भर्ती के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल 11 और 12 के तहत नियुक्तियां की जाएंगी. असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल 11 में 47 पद रिक्त हैं. इनमें सामान्य वर्ग के 19, EWS के 5, OBC के 12 , SC के 7, ST के 4, PWD के 2 पद रिक्त हैं. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल 12 में कुल 68 पद रिक्त हैं. इनमें सामान्य वर्ग के 22, EWS के 11, OBC के 18, SC के 11, ST के 6 और PWD के 4 पद रिक्त हैं.

गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी. मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के रजिस्ट्रार डॉक्टर सर्वेश तिवारी के मुताबिक, नवंबर में इसका इंटरव्यू किया जाएगा और जल्द ही इंटरव्यू का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया जाएगा और उसके बाद प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.

संस्थान ने 2021 के शुरू में असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था और 20 फरवरी से 15 मार्च तक इसके आवेदन लिए गए थे. मगर कोरोना के कारण इसकी आवेदन की तारीख बढ़ाकर 25 जून 2021 कर दी गई थी.

वहीं, एमएनआईटी में शिक्षक भर्ती के साथ नॉन टीचिंग के 13 पदों पर भी भर्ती की जाएगी, जिसकी स्क्रीनिंग भी चल रही है. नॉन टीचिंग में उप कुलसचिव के दो पद, पुस्तकालय के 1 पद, उप पुस्तकालय अध्यक्ष के 1 पद, प्रधान वैज्ञानिक के एक पद, वरिष्ठ वैज्ञानिक के एक पद, तकनीकी अधिकारी के दो पद, अधीक्षण अभियंता के एक पद, वरिष्ठ अधिशासी अभियंता के एक पद, चिकित्सा अधिकारी और सहायक निदेशक के एक-एक पद की भर्ती की जाएगी. संस्थान में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बहुत जल्द शिक्षकों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा.

प्रयागराज: मरीज को मौसम्बी का जूस चढ़ाने का मामला, हॉस्पिटल पर हुई ये बड़ी कार्रवाई

    follow whatsapp