Maha Kumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को करेंगे प्रयागराज-वाराणसी रेल मार्ग का उद्घाटन

भाषा

• 07:44 PM • 05 Dec 2024

Maha Kumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से वाराणसी के बीच रेल मार्ग और गंगा नदी पर बने रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी.

UPTAK
follow google news

Maha Kumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से वाराणसी के बीच रेल मार्ग और गंगा नदी पर बने रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी. प्रयागराज से वाराणसी के बीच रेल यात्रा को और अधिक सुगम बनाने की दिशा में इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रैक दोहरणीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. साथ ही गंगा नदी पर रेलवे पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इन दोनों परियोजनाओं का उद्धघाटन महाकुम्भ से पहले किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, महाकुम्भ के दौरान इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचाल शुरू हो जाएगा और ट्रेनों की औसत गति 100 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. बयान में बताया गया कि वंदे भारती जैसी अत्याधुनिक ट्रेन से प्रयागराज से वाराणसी की यात्रा महज एक से सवा एक घंटे में पूरी हो जाएगी.

 

बयान के मुताबिक, आठ दिसंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान इस परियोजना का उद्घाटन करेंगे. गंगा नदी पर रेलवे पुल और प्रयागराज-वाराणसी रेल ट्रैक दोहरीकरण का कार्य भारतीय रेलवे के संगठन आरवीएनएल ने किया है. 

आरवीएनएल के महाप्रबंधक विनय अग्रवाल ने बताया कि इस पुल के निर्माण का प्रस्ताव वर्ष 2003 में रखा गया था लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी और जमीन अधिग्रहण में समस्या होने के कारण इसका निर्माण कार्य रुका रहा. उन्होंने बताया कि ‘डबल इंजन’ सरकार के प्रयासों से गंगा पुल का निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ और महाकुम्भ के पहले इससे ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. अधिकारी ने बताया कि गंगा रेल पुल प्रयागराज के दारागंज को झूंसी से जोड़ता है.

    follow whatsapp