PM Modi Prayagraj Visit LIVE Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज प्रयागराज (Prayagraj) के दौरे पर हैं, जहां वे 2025 के महाकुंभ मेले (Mahakumbh Mela )की तैयारियों के तहत 5,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री करीब 12 बजकर 15 मिनट पर प्रयागराज पहुंचे. उनकी यात्रा का आरंभ गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल पर पूजा अर्चना से होगा.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:46 PM • 13 Dec 2024
पीएम मोदी ने किया दर्शन-पूजन
प्रयागराज में पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं प्रयागराज के मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किया.
- 04:37 PM • 13 Dec 2024
पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा कि, हमारा भारत देश प्राचीन सभ्यता और संस्कृति की धरोहर है, जो पवित्र स्थलों और तीर्थों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। यह भूमि गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी और नर्मदा जैसी अनगिनत पवित्र नदियों का आशीर्वाद प्राप्त करती है. हमारे देश के विभिन्न तीर्थ स्थल धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के केंद्र हैं जो भारत की आत्मा को समर्पित पूजा स्थलों के रूप में अनंत काल से प्रतिष्ठित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत पवित्र स्थलों और तीर्थों का देश है. पवित्र नदियों का प्रवाह जहां एक ओर जीविका का स्रोत है, वहीं दूसरी ओर यह आध्यात्मिक शांति और पवित्रता का पर्याय है. इन नदियों के किनारे बसे तीर्थ स्थान सदियों से आस्था का केंद्र रहे हैं.
- 03:04 PM • 13 Dec 2024
PM Modi LIVE: अक्षय वट पर पीएम मोदी ने नवाया शीश
PM Modi Prayagraj Visit LIVE: अक्षय वट पर पूजन-अर्चन के साथ ही पीएम मोदी ने की परिक्रमा, कॉरिडोर को लेकर हुए कार्यों को भी निहारा. तीर्थराज प्रयाग में महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन के लिए यजमान बने पीएम मोदी ने अक्षय वट के समक्ष सभी तीर्थों का किया आह्वान. अक्षय वट को माना जाता है भगवान वेणी माधव का साक्षात स्वरूप, पीएम मोदी ने संकल्प लेकर दीपक किया अर्पित. सर्व सिद्धि प्रदान करने वाली आध्यात्मिक शक्ति के केंद्र के तौर पर प्रसिद्ध अक्षय वट को माना जाता है तीर्थराज प्रयागराज की हृदयस्थली.
- 02:03 PM • 13 Dec 2024
PM Modi Prayagraj Visit LIVE: इनका उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
PM Modi News LIVE: प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करेंगे. इनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा शामिल हैं.
- 01:51 PM • 13 Dec 2024
PM Modi in Prayagraj LIVE: पीएम मोदी देंगे ये सौगात
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.करीब 2 बजे वह जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें 6670 करोड़ से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
- 01:21 PM • 13 Dec 2024
PM Modi LIVE: साधु संतों ने कह दी बड़ी बात
PM Modi LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाकुंभ मेला से पहले आज प्रयागराज पहुंचे हैं. वहीं पीएम के प्रयागराज आगमन पर वहां के साधु-संतो ने ये बात कही.
- 12:53 PM • 13 Dec 2024
PM Modi Prayagraj Visit LIVE: 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद
PM Narendra Modi LIVE: हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा. इस मेले में 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है.
- 12:49 PM • 13 Dec 2024
PM Modi in Prayagraj LIVE: पीएम मोदी ने की संगम की पूजा
PM Modi LIVE: पीएम मोदी की यात्रा गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर औपचारिक पूजा और दर्शन के साथ शुरू हो रही है.
- 12:31 PM • 13 Dec 2024
PM Modi Prayagraj Visit LIVE: संत समाज से मिले पीएम मोदी
PM Narendra Modi LIVE: प्रयागराज पहुंचने के बाद पीएम मोदी वहां के संत समाज से मुलाकात कर रहे हैं.
- 12:28 PM • 13 Dec 2024
PM Modi in Prayagraj LIVE : महाकुंभ से पहले मिलेगी ये सौगात
PM Narendra Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी 2 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे जहां वे 6670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं में सुधार और निर्बाध यातायात संबंधी संपर्क सुनिश्चित करने के लिए हैं. इनमें 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें शामिल हैं.
- 12:28 PM • 13 Dec 2024
PM Modi LIVE: संगम स्थल पर पूजा करेंगे पीएम मोदी
PM Narendra Modi LIVE: पीएम मोदी की यात्रा का आरंभ गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल पर पूजा अर्चना से होगा. इसके बाद, वे संगम के नजदीक स्थित किले में अक्षय वट का पूजा करेंगे और लेटे हनुमान जी के दर्शन करेंगे। फिर, सरस्वती कूप का पूजन कर 1:30 बजे के करीब महाकुंभ प्रदर्शनी का दौरा करेंगे.
- 12:27 PM • 13 Dec 2024
PM Modi in Prayagraj LIVE : प्रयागराज पहुंची पीएम मोदी
PM Narendra Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर हैं, जहां वे 2025 के महाकुंभ मेले की तैयारियों के तहत 5,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री करीब 12 बजकर 15 मिनट पर प्रयागराज पहुंचे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT