उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतिक्रमण हटाने को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश पर अमल शुरू हो गया है. दरअसल, प्रशासन द्वारा अमर शहीद आजाद पार्क में बने मस्जिद, मजार, मंदिर समेत कई अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, हाई कोर्ट के आदेश के बाद अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के अंदर बनी मस्जिद, 14 कब्र और तीन मंदिरों समेत करीब तीन दर्जन धार्मिक अतिक्रमण को हटा दिया गया है. ये कार्रवाई देर शुक्रवार देर रात तक चलती रही. प्रशासन ने यहां से मलबा हटाकर पौधे लगा दिए हैं.
आपको बता दें कि हाई कोर्ट ने प्रयागराज स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में 1975 के बाद हुए अवैध निर्माण को हटाने का आदेश दिया था. बाद में कोर्ट ने इसके कार्रवाई संबंधी सरकार की रिपोर्ट पर असंतोष जताया था.
प्रयागराज: 20 सेकेंड में कोरोना की रिपोर्ट बताएगी ये मशीन, MNIT के वैज्ञानिक कर रहे तैयार
ADVERTISEMENT