प्रयागराज: ढोल-नगाड़े बजाकर कथित शिक्षा माफिया केएल पटेल की 10 करोड़ के दो मकान कुर्क

पंकज श्रीवास्तव

• 12:58 PM • 30 Sep 2022

यूपी में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है. भू माफिया और शराब माफिया पर कार्रवाई होने के बाद अब…

uptak

uptak

follow google news

यूपी में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है. भू माफिया और शराब माफिया पर कार्रवाई होने के बाद अब शिक्षा माफिया के खिलाफ भी कुर्की की कार्रवाई की गयी है. प्रशासन ने शनिवार को शिक्षा माफिया के एल पटेल के प्रयागराज में 10 करोड़ के मकान को कुर्क कर दिया.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि शिवकुटी थाना क्षेत्र के ममफोर्डगंज स्थित करीब 10 करोड़ कीमत के दो मकानों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है. कुर्की की कार्रवाई से पहले ढोल नगाड़े के साथ डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई. मुनादी के बाद मकान पर सरकारी ताला लगाकर नोटिस बोर्ड चस्पा कर दिया गया है.

शिक्षा माफिया डॉक्टर केएल पटेल के मंफोर्डगंज के पाश इलाके में दो मकान थें. एक मकान का एरिया 150.78 वर्ग मीटर और दूसरे का एरिया 49.28 वर्ग मीटर है। एक मकान की कीमत 7.50 करोड़ और दूसरे की ढाई करोड़ बताई जा रही हैं. डीएम प्रयागराज संजय खत्री की अनुमति मिलने पर गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत यह कार्रवाई की गई है. कुर्क की गई संपत्ति पर प्रशासन ने अपना नोटिस बोर्ड भी लगा दिया है. इस दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई. एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा और एसीएम द्वितीय सुदामा वर्मा की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की गई.

बता दें कि शिक्षा माफिया के एल पटेल का नाम 69000 शिक्षक भर्ती व टीईटी परीक्षा में सामने आया था. इसके साथ ही लेखपाल भर्ती परीक्षा और मध्य प्रदेश के व्यापम भर्ती घोटाले में भी नाम सामने आया था.

शिक्षा माफिया के एल पटेल के खिलाफ कुल 4 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि गैंगस्टर के दो मुकदमे अलग से शिवकुटी और सोरांव थाने में दर्ज हैं. कुछ दिनों पूर्व ही शिक्षा माफिया के एल पटेल जमानत पर रिहा हुआ है. एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक शिक्षा माफिया खेल पटेल के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: जिस हॉस्टल में नहाती लड़कियों का बना वीडियो, वहां ASP के नेमप्लेट की क्या कहानी?

    follow whatsapp