ADVERTISEMENT
दीपावली के अगले दिन यानी मंगलवार, 25 अक्टूबर को खंडग्रास यानी आंशिक सूर्य ग्रहण पड़ रहा है.
आपको बता दें कि प्रयागराज में सूर्य ग्रहण शाम 4:22 से 5:27 बजे तक रहेगा.
इस बीच सूर्य का 32 प्रतिशत भाग चंद्रमा की छाया में चला जाएगा.
वहीं, संगम नगरी प्रयागराज में सूर्य ग्रहण से पहले मंदिरों में राम भजन और कीर्तन शुरू हो गया है.
प्रयागराज में श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाते दिखाई दे रहे हैं.
ऐसी मान्यता है कि कार्तिक महीने की अमावस्या पर सूर्य ग्रहण के दौरान किए गए तीर्थ स्नान और दान से हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं.
कहा जाता है कि इस पर्व पर घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर नहाने से तीर्थ स्नान का फल मिल सकता है. मान्यता के अनुसार, सूर्य ग्रहण में किया गया हर तरह का दान अक्षय फल देने वाला होता है.
ADVERTISEMENT