Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) का आजाद पार्क पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसी स्थान पर चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजों के साथ संघर्ष में वीरगति को प्राप्त हुए थे. अब प्रयागराज के इसी आजाद पार्क से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, आजाद पार्क में लगी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) की प्रतिमा से पानी टपक रहा है. प्रतिमा से टपक रहे पानी को देखकर सभी हैरान हैं. हैरानी जताई जा रही है कि बिना जल स्रोत के मूर्ति के अंदर से पानी कहां और कैसे आ रहा है. लोग चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति से आ रहे इस पानी को देखकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं. आपको बता दें कि ये सिलसिला कई दिनों से चला रहा है. अमीर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा से पानी टपकने की खबर पाकर लोग इसे देखने भी आ रहे है.
ADVERTISEMENT
जंगल में आग की तरह फैल रही खबर
आपको बता दें कि आजाद पार्क में चंद्रशेखर आजाद की विशालकाय मूर्ति मिश्रित धातु से बनी हुई है. अचानक लोगों की नजर पड़ी कि मूर्ति के एक कोने से बूंद-बूंद पानी टपक रहा है. इसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई. स्कूलों के बच्चे और यहां तक की टीचर भी ये देखने के लिए यहां आ रहे हैं. कोई टपकते पानी को छूकर देख रहा है तो कोई इस पानी को माथे से लगा रहा है.
आप-पास नहीं है कोई पानी का स्त्रोत
मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल इस मूर्ति के पास पानी का कोई जल स्रोत नहीं है. फिर भी पानी कहां से आ रहा है, लोग ये देख कर हैरान हैं. अब महापुरुषों की प्रतिमाओं की देखरेख करने वाली संस्था इंटेक को इसकी जांच करने के लिए बुलाया गया है. अब जांच के दौरान ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा.
प्रयागराज: जिससे नहीं करनी थी शादी उसके साथ लिए फेरे, फिर दुल्हन ने किया ये गजब कारनामा
ADVERTISEMENT