Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों ने कोई सोना या चांदी नहीं बल्कि बल्कि यहां चोरों ने शिवलिंग को ही चोरी कर लिया है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब सुबह लोग मंदिर में पूजा करने आए. इस दौरान मंदिर से शिवलिंग गायब था. शिवलिंग के गायब होने से लोग हैरान रह गए.
ADVERTISEMENT
लोगों का कहना है कि जब चोर भगवान को नहीं छोड़ रहे हैं तो ऐसे में आम लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं? फिलहाल शिवलिंग के गायब होने की शिकायत पुलिस के पास कर दी गई है. ये पूरा मामला प्रयागराज के अतरसुइया के खुशहाल पर्वत मुहल्ले से सामने आया है.
सैकड़ों साल पुराना है शिवलिंग
मिली जानकारी के मुताबिक, खुशहाल पर्वत मोहल्ला में एक शिवमंदिर है. यहां सैकड़ों साल पुराना शिवलिंग है. इस क्षेत्र के लोग इसी मंदिर में आकर पूजा अर्चना करते हैं. आज यानी रविवार को भी भक्त मंदिर में पूजा करने के लिए आए. मगर मंदिर में आकर वह हैरान रह गए. दरअसल मंदिर में स्थापित शिवलिंग गायब था. मंदिर से शिवलिंग के चोरी होने की चर्चा पूरे क्षेत्र में आग की तरह से फैल गई. लोग जमा होने लगे और कार्रवाई की मांग करने लगे. लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत की.
क्षेत्र के लोग अब इस बात से परेशान हैं कि आखिरकार मंदिर से शिवलिंग की चोरी किसने की है? दरअसल शिवलिंग पर तांबे का सर्प भी रखा हुआ था जो देखने में काफी भारी था. आशंका जताई जा रही है कि किसी चोर ने इसलिए पूरे शिवलिंग को ही चुरा लिया. फिलहाल पुलिस शिवलिंग चोरी मामले की जांच कर रही है और चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
यूपी के कौशाम्बी से भी हुआ था शिवलिंग चोरी
बता दें कि पिछले महीने यूपी के कौशाम्बी से भी शिवलिंग चोरी का मामला सामने आया था. यहां एक शख्स ने मनचाही लड़की से शानी नहीं होने पर शिवलिंग ही चुरा लिया था. दरअसल युवक ने मनचाही दुल्हन से शादी करने के लिए पूरे सावन भगवान शिव की पूजा की थी. मगर जब उसकी शादी मनचाही युवक से नहीं हुई तो युवक ने शिवलिंग को ही चुरा लिया था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था.
ADVERTISEMENT