जहां फर्राटे भरा करती थीं गाड़ियां, अब चल रही नाव, तस्वीरों में देखिए प्रयागराज का हाल

पंकज श्रीवास्तव

• 09:24 AM • 18 Aug 2022

मध्यप्रदेश से छोड़े गए पानी का असर संगम नगरी प्रयागराज में भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि प्रयागराज में गंगा और यमुना…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश से छोड़े गए पानी का असर संगम नगरी प्रयागराज में भी देखने को मिल रहा है.

बता दें कि प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों ही नदियां उफान पर हैं. गंगा और यमुना दोनों ही नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

संगम में आई बाढ़ के चलते जहां अधिकतर घाट पानी में समा गए हैं, वहीं संगम की ओर जाने वाले सभी रास्ते पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं.

जिन रास्तों पर गाड़ियां फर्राटे भरा करती थीं, उन रास्तों पर अब नाव चल रही है.

तीर्थ पुरोहितों की झोपड़ियां और समान पानी मे समा गए हैं. सभी अपना-अपना सामान नाव में लाद कर दूसरे स्थानों पर ले जा रहे हैं.

अगर ऐसे ही पानी लगातार बढ़ता रहा, तो निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.

हांलाकि दोनों नदियां अभी डेंजर लेवल से नीचे बह रही हैं.

पूरी खबर यहां पढ़ें.

    follow whatsapp