उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शख्स का आरोप है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए टी-20 मैच में भारत को मिली हार पर उसकी पत्नी ने पाकिस्तान की टीम को सपोर्ट करते हुए भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाया.
ADVERTISEMENT
यह मामला जिले के थाना अजीम नगर क्षेत्र के ईशान मियां से जुड़ा है, जो दिल्ली में काम करते हैं. उनकी पत्नी राबिया शमसी रामपुर शहर के थाना गंज क्षेत्र स्थित अपने मायके में रहती हैं.
ईशान मियां का आरोप है कि उनकी पत्नी ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर पाकिस्तान जिंदाबाद का स्टीकर लगाने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट भी लगाई थी.
हालांकि, इस मामले का एक दूसरा पहलू भी है. पति-पत्नी के बीच पहले से ही दहेज उत्पीड़न का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
वहीं, इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया, “मोबाइल पर पाकिस्तान जिंदाबाद का स्टेटस लगाने पर एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस मामले में 153A और 66 आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसमें विधिक कार्रवाई और गिरफ्तारी की जाएगी.”
महिला पुलिस कर्मियों ने सजाया थाना, SHO ने खिलाया खाना, रामपुर पुलिस की दिवाली यूं मनी
ADVERTISEMENT