उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आजम खान बीमार हैं और जेल में उनकी हत्या भी करा सकती है सरकार.
ADVERTISEMENT
22 नवंबर को रामपुर के मोहल्ला बाजोली टोला में अपने ननिहाल पहुंचे पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, “शायद मेरा ख्याल ऐसा है और लोग भी कहते हैं कि जेल में आजम खान की जान के लाले पड़ गए. वह बीमार हैं. गवर्नमेंट शायद आजम खान की जान लेना चाहती है.”
उन्होंने आगे कहा कि ये सरकार आजम खान से डरी हुई है और आने वाले चुनाव में दम निकल रहा है. अगर आजम खान छूट गए तो ये सरकार परेशान हो जाएगी.
अजीज कुरैशी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि ठोक दो, ये लोग ठोकने के आदी हैं. वे कहीं भी ठोक सकते हैं, चाहे वह जेल हो, सड़क हो, मंदिर हो या मस्जिद हो.
उन्होंने कहा, “आजम खान की जान को बिल्कुल खतरा है. बीमार आदमी को बराबर इलाज ना मिले, अपने परिवार से ना मिलने दिया जाए और उनको ताजी हवा ना मिले. इस तरह से तो कोई भी मर जाएगा.”
जल निगम भर्ती घोटाला: CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश हुए आजम खान, अगली सुनवाई VC से होगी
ADVERTISEMENT