Rampur News: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी दल अपनी तैयारियां में जुट गए हैं. सियासी दलों के साथ-साथ टिकट लेने के लिए नेताओं ने भी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण सूची भी जारी कर दी गई है. आरक्षण सूची जारी होने के बाद कहीं गम है तो कही खुशियां हैं. किसी नेता का चुनाव लड़ने का सपना टूट गया है तो किसी नेता को चुनाव लड़ने का मौका मिल गया है. मगर रामपुर के एक नेता ने निकाय चुनाव को लेकर जो कदम उठाया है, उससे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल रामपुर सीट महिला के लिए आरक्षित घोषित हुई है. इसे देखते हुए रामपुर के एक नेता निकाह यानी शादी तक करने जा रहे हैं. इसे देखते हुए लोग कह रहे हैं “ये नेतागिरी जो न करवाए वह कम ही है”.
ADVERTISEMENT
आखिर क्या है माजरा
रामपुर में कांग्रेस के पूर्व नगरअध्यक्ष मामून शाह खान पिछले काफी सालों से समाज सेवा और नेतागिरी कर रहे हैं. नेताजी का सपना पिछले काफी सालों से रामपुर नगर पालिका का चुनाव लड़कर चेयरमैन बनने का रहा है. इस बार तो नेताजी ने अपनी तैयारियां काफी दिनों से शुरू कर दी थी. जोरो-शोरों से चुनाव की तैयारियां में जुटे हुए थे. मगर इस बार रामपुर सीट महिला आरक्षित हो गई. ऐसे में नेताजी का सपना एक बार फिर टूट गया.
घर गिराए जाने के डर से बच्ची संग दे दी जान? रामपुर की इस दर्दनाक वारदात की पूरी कहानी जानिए
नेताजी ने निकाला ये तरीका
चेयरमैन बनने और चुनाव लड़ने का सपना संजोए बैठे नेताजी ने इसका एक अनोखा तरीका निकाल लिया. मामून शाह खान ने 45 घंटों के अंदर ही अपने लिए दुल्हनिया खोज ली. अब मामून शाह निकाय चुनाव के नामांकन से 2 दिन पहले ही निकाह करने जा रहे हैं. बता दें कि 17 अप्रैल को रामपुर में निकाय चुनाव के नामांकन की डेट है और 15 अप्रैल को नेताजी का निकाह है.
शादी कार्ड हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि कांग्रेस नेता मामून शाह खान का शादी का कार्ड अब क्षेत्र और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रामपुर में भी मामून शाह खान का निकाह चर्चा का विषय बना हुआ है.
सपा ने 8 सीटों पर मेयर चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, जानें किसे कहां से मिला टिकट
अब पत्नी को लड़वाएंगे चुनाव
मामून शाह खान का कहना है कि निकाह के बाद अब वह निकाय चुनाव अपनी पत्नी को लड़वाएंगे. उनकी पत्नी किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी यह अभी तय नहीं है. मामून शाह खान का यह भी कहना है कि वह समाजसेवा और लोगों की मदद करते-करते इतना बिजी रहे कि उन्हें शादी करने का समय ही नहीं मिला. मगर अब वह शादी करने जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT