ADVERTISEMENT
वो कहते हैं न कि जोड़ियां आसमान में बनती हैं! कुछ ऐसा ही नजारा रामपुर से सामने आया है, जहां महज 3 फीट की दुल्हन को साढ़े 3 फीट का दूल्हा मिला है.
दरअसल, छोटा कद होने के कारण दुल्हन तहसीन को काफी समय से कोई रिश्ता नहीं मिल रहा था, लेकिन हाल ही में संभल जिले उसके लिए रिश्ता आया.
दूल्हा मोहम्मद रेहान ने कहा, “मैं काफी टाइम से इसका इंतजार कर रहा था. मगर आज अल्लाह ने मुझे वह दिन दिखाया कि जिसके लिए आज मैं बहुत खुश हूं.”
रेहान ने कहा, “मेरी हाइट साढ़े तीन फीट है और मेरी बेगम की लंबाई की 3 फीट है.”
ADVERTISEMENT