Rampur News: प्यार को हासिल करने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं कर सकता, इसका जीता उदहारण उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक मुस्लिम शख्स ने हिंदू प्रेमिका से शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया. जानकारी मिली है कि महिला विधवा थी और दोनों के बीच करीब सात साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. खबर में आगे विस्तार से इस अनोखे प्यार की पूरी कहानी जानिए.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया
दरअसल, यह मामला रामपुर की बिलासपुर तहसील का है. यहां सईद अहमद नामक एक मुस्लिम युवक का वाल्मीकि समाज की विधवा महिला शारदा से पिछले 7 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाई थी. इस प्रेम प्रसंग का जब युवक और महिला के परिवार वालों को पता चला तो वे इसके खिलाफ हो गए. कई दिनों तक दोनों को समझाने का पंचायती सिलसिला चला. मगर युवक और महिला अलग रहने के लिए राजी नहीं हुए.
फिर सईद ने उठाया ये कदम
मामले हाथ से फिसलता देख बुधवार को सईद ने धर्म परिवर्तन करते हुए अपना नाम सतीश कुमार वाल्मीकि रख लिया. इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका शारदा से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली. सईद उर्फ सतीश ने बिलासपुर उपजिलाधिकारी को एक शपथ पत्र देकर कहा कि वह अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर रहा है.
शारदा के पति 12 साल पहले हो गई थी मौत
मिली जानकारी के अनुसार, शारदा के पहले पति अर्जुन सिंह का निधन 12 साल पहले हो गया था. बहरहाल सईद उर्फ सतीश ने अखंड भारत परिषद अखाड़ा के बैनर तले एक मंदिर में 7 फेरे ले लिए हैं.
ADVERTISEMENT