Agra Fatehpur Sikri: आगरा के फतेहपुर सीकरी से दुखद खबर सामने आ रही है. यहां फ्रांस की महिला पर्यटक की मौत हो गई है. दरअसल, विदेशी महिला पर्यटक स्मारक की रेलिंग के सहारे फोटो खींच रही थी. मगर तभी रेलिंग टूट गई. महिला पर्यटक नीचे गिर गई और काफी घायल हो गई.
ADVERTISEMENT
इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे तक महिला पर्यटक को इलाज ही नहीं मिला. काफी देर तक घायल विदेशी पर्यटक ऐसी ही तड़पती रही और उसके साथ आए विदेशी पर्यटक उसे बेबस होकर ऐसे ही देखते रहे. काफी देर बाद एंबुलेंस आई तब महिला पर्यटक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान फ्रांसीसी महिला एस्मा की मौत हो गई.
9 फीट ऊंचाई से गिरी और 1 घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करती रही विदेशी पर्यटक
बताया जा रहा है कि फ्रांस के 20 पर्यटकों का दल दोपहर के वक्त फतेहपुर सीकरी घूमने के लिए पहुंचा था. महिला पर्यटक अपने पांच दोस्तों के साथ रेलिंग के सहारे खड़ी होकर फोटो खींच रही थी. तभी अचानक से रेलिंग टूट गई. महिला पर्यटक करीब 9 फ़ीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ी.
ये देख महिला के साथ आए पर्यटकों में हड़कंप मच गया. स्मारक पर तैनात सुरक्षाकर्मी और स्मारक पर तैनात एएसआई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. आनन फानन में एंबुलेंस को सूचना दी गई. मगर एंबुलेंस ने आने में ही 1 घंटा लगा दिया. इस दौरान आस-पास के लोग महिला को होश में लाने की कोशिश करते रहे और उसपर पानी डालते रहे. महिला 1 घंटे तक तड़पती रही.
एंबुलेंस आ जाती तो बच जाती महिला की जान
बता दें कि 1 घंटे तक महिला तड़पती रही. अगर एंबुलेंस सही समय पर आ जाती तो शायद विदेशी महिला की जान बच जाती. विदेशी महिला पर्यटक की मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिलाधिकारी ने मामले मे जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी का कहना है कि एंबुलेंस इतनी देरी से क्यों पहुंची? इस बात की जांच करवाई जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT