Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से सास-बहू के झगड़े का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सास अपनी बहू की शिकायत करने पुलिस के पास चली गई. सास की शिकायत सुन पुलिस भी सन्न रह गई. सास ने बहू की शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बहू हर किसी से यार कहकर बात करती है. बहू गुटखा खाती है और पूरे दिन घर में जगह-जगह उसे थूकती फिरती है. सास-बहू का ये मामला देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई.
ADVERTISEMENT
इसके बाद ये मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा. वहां पुलिस और काउंसलर ने सास और बहू की बात सुनी. हैरानी की बात ये भी थी कि सास अपनी बहू के गुटखा के खाली पाउच को लेकर पुलिस और काउंसलर के पास पहुंची थी.
सभी से यार कहकर बात करती है बहू
मिली जानकारी के मुताबिक, सास ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की शादी करीब 5 महीने पहले हुई है. बहू जब से ससुराल आई है तभी से हर किसी के साथ यार कहकर बात कर रही है. बहू हर किसी को यार कहकर संबोधित करती है.
बहू हर समय गुटखा खाती है
सास का कहना है कि बहू को गुटखा खाने की आदत है. वह पूरे दिन गुटखा ही खाती रहती है. सास के मुताबिक, बहू पूरे दिन गुटखे की पीक को पूरे घर में थूकती रहती है. सास ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि वह उसकी बहू को समझाएं और उसकी गुटखा खाने और हर किसी से यार कहकर बात करने की आदत को छुड़वाए.
बहू ने गलती मानी
मिली जानकारी के मुताबिक, सास की शिकायत के बाद पुलिस और काउंसलर ने बहू से बात की. इस दौरान युवती ने अपनी गलती मानी. बहू ने पुलिस से कहा कि वह अब किसी से यार कह कर बात नहीं करेगी और अपनी आदत भी सुधारेगी.
पर किसी कीमत पर गुटखा नहीं छोड़ेंगी
मिली जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस और काउंसल ने बहू से गुटखा को लेकर बात की तो बहू ने साफ कहा कि वह किसी भी कीमत पर गुटखा खाना नहीं छोड़ेगी. इस दौरान बहू ने ये भी कहा कि वह गुटखा खाकर इधर-उधर थूकना बंद कर देगी. मगर गुटखा खाना बंद नहीं करेगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों को सुनने के बाद फिलहाल काउंसलर ने सास-बहू को अगली डेट दे दी है. अब अगली तारीख पर फिर से सास-बहू के मामले की सुनवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों पक्ष अपने-अपने घर रवाना हो गए हैं. अभी भी इस केस में पेंच फंसा हुआ है. सास अपनी बहू का गुटखा छुड़वाना चाहती है. मगर बहू गुटखा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT