आगरा में एक ईयरफोन की वजह से खतरे में आ गई शादी, पत्नी की शर्त सुन आप भी हो जाएंगे हैरान

अरविंद शर्मा

27 Aug 2023 (अपडेटेड: 27 Aug 2023, 09:49 AM)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी अपने पति से विवाद के बाद मायके चली गई. अब…

UPTAK
follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी अपने पति से विवाद के बाद मायके चली गई. अब पत्नी ने ससुराल आने की अजीब शर्त रखी है. महिला का कहना है कि पहले उसका पति उसे नया ईयरफोन लाकर दे, फिर वह ससुराल वापस आएगी. बताया जा रहा है कि पति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी का ईयरफोन तोड़ दिया था. इस बात पर पत्नी काफी भड़क गई थी. जानिए पूरा मामला.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला यूपी के आगरा से सामने आया है. यहां ईयरफोन तोड़ने पर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी का ईयरफोन तोड़ दिया. उसे नहीं पता था कि ईयरफोन तोड़ना उसे इतना भारी पड़ जाएगा कि उसकी शादी शुदा जिंदगी खतरे में आ जाएगी.

ईयरफोन बना रहा रिश्ता टूटने की वजह

मिली जानकारी के मुताबिक, पत्नी 3 महीने से अपने मायके रह रही है. मगर उसका पति उसे लेने नहीं आया है. इसी बीच पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी है. अब इस मामले की सुनवाई परिवार परामर्श केंद्र में हो रही है.

ये निकलकर सामने आया पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने पति-पत्नी को सुना तो पता चला कि रिश्तों में आई दरार की वजह ईयरफोन है.   

दरअसल, ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी करीब 4 साल पहले जगदीशपुरा क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ हुई थी. दंपति के एक बेटी भी है. 3 महीने पहले पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. पति को शक था कि पत्नी मोबाइल फोन पर किसी से बात करती है और पत्नी के किसी और के साथ प्रेम संबंध हैं. इसी वजह से गुस्से में आकर पति ने पत्नी के मोबाइल का ईयरफोन तोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, ईयरफोन तोड़े जाने से नाराज होकर पत्नी मायके चली गई. पति भी तीन महीने तक उसे लेने नहीं आया. अब डॉक्टर सतीश ने दोनों को समझाया है. 

पत्नी ने रख दी वापस आने की अनोखी शर्त

मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर के सामने ही पत्नी ने पति के सामने शर्त रख दी. पत्नी ने शर्त रखी कि पति उसे नया ईयरफोन दिलवाएगा. तभी वह उसके साथ ससुराल जाएगी. बताया जा रहा है कि पत्नी की ये शर्त सुनने के बाद पति ने शर्त मानने की हामी भर दी. पति ने काउंसलर से ये भी कहा है कि वह पत्नी को नया मोबाइल भी दिलवा देगा. 

बताया जा रहा है कि पति ने अपनी शर्तों को पूरा कर दिया है और उसने पत्नी को ईयरफोन और नया मोबाइल दिलवा दिया है. इसके बाद पत्नी उसके साथ ससुराल चली गई है. फिलहाल पत्नी-पति के बीच ईयर फोन को लेकर हुआ ये विवाद परामर्श केंद्र में चर्चा का विषय बना रहा.

    follow whatsapp