मुस्लिम महिला ने बिंदी-सिंदूर लगा खींची फोटो, भड़के शौहर ने किया कुछ ऐसा, तलाक पर पहुंचा रिश्ता

अरविंद शर्मा

• 08:55 AM • 26 Jun 2023

Agra News: कहा जाता है कि हर महिला को सजने-संवरने की चाहत होती है. काफी हद तक ये बात सही भी है. अगर महिला के…

UPTAK
follow google news

Agra News: कहा जाता है कि हर महिला को सजने-संवरने की चाहत होती है. काफी हद तक ये बात सही भी है. अगर महिला के सजने-संवरने की आदत से उसका परिवार ही टूटने की कगार पर आ जाए तो? कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल यहां एक मुस्लिम शादीशुदा महिला ने मांग में सिंदूर भरके और माथे पर बिंदी लगाकर अपनी फोटो खींच ली. तब तक उसे शायद ही इस बात का अंदाजा हो कि उसके एक फोटो से उसकी जिंदगी में हड़कंप मच जाएगा. जैसे ही ये फोटो उसके शौहर ने देखा तो वह भड़क गया. पति ने कहा कि इस्लाम में ये सब हराम है. आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया.   

तलाक तक पहुंच गया मामला

दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है. पति-पत्नी आगरा शहर के ही रहने वाले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों का निकाह करीब डेढ़ साल पहले हुआ. पति जूते का कारीगर है तो वहीं महिला ब्यूटी पार्लर चलाती है. 

बताया जा रहा है कि परिवार के आर्थिक हाल ठीक नहीं हैं. ऐसे में महिला ने ब्यूटी पार्लर खोल लिया. वहां महिला को बिंदी लगाना और मांग में सिंदूर भरना अच्छा लगने लगा. एक दिन महिला ने माथे में बिंदी लगाते हुए और मांग में सिंदूर भरते हुए अपनी एक फोटो खींच ली.  

पति बोला- हमारे यहां ये सब हराम

महिला का ये फोटो उसके पति ने देख लिया, फोटो देख वह भड़क गया. आरोप है कि पति ने पत्नी से कहा कि इस्लाम में ये सब हराम है. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. बता दें कि दोनों की 5 महीने की बच्ची भी है. फिलहाल महिला अपने मायके में रह रही है.

तलाक तक आ पहुंचा रिश्ता

मिली जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच अब तलाक की नौबत आ गई है. मामला परिवार परामर्श केंद्र में भी पहुंचा गया है. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने दोनों को खूब समझाने की कोशिश की मगर उन्हें कामयाबी नहीं मिली. 

परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों के बीच जारी विवाद हो देखते हुए दोनों को अब अगली तारीख पर बुलाया है.  फिलहाल ये मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

    follow whatsapp