बुजुर्ग मां-बाप बेटियों को ठेले पर डाल चले गए डिप्टी कमिश्नर ऑफिस, उनकी कहानी सुन आंसू आ जाएंगे

अरविंद शर्मा

• 03:06 PM • 02 Sep 2023

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में उस समय हड़कंप मच…

UPTAK
follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब बुजुर्ग माता-पिता अपनी बेटियों को ठेले पर लिटाकर यहां ले आए. बड़ी बेटी के सिर पर चोट थी तो वहीं छोटी बेटी के पैर में फ्रैक्चर था.

यह भी पढ़ें...

बुजुर्ग मां-पिता काफी परेशान नजर आ रहे थे. दरअसल बुजुर्ग माता-पिता अपने बेटियों के लिए इंसाफ मांगने आए थे. उनका आरोप था कि बेटियों के ससुराल वाले उनकी बेटियों को लगातार धमका रहे हैं और उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. पीड़ित माता-पिता का ये भी आरोप है कि पुलिस में केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला आगरा के ग्रामीण इलाके डौकी थाना क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां नाई की मंडी डेरा सरस के रहने वाले भगवान दास ने साल 2016 में अपनी बेटियों, सुनीता और सुशीला की शादी डौकी के गांव कृष्णा की गढी के रहने वाले सगे भाई महेश और राहुल के साथ की थी.  

बड़ी बेटी सुशीला की शादी महेश के साथ हुई थी तो वहीं  छोटी बेटी सुनीता की शादी राहुल के साथ हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. मगर  2 साल पहले सुशीला के पति महेश का निधन हो गया. आरोप है कि इसके बाद ससुराल वालों ने सुशीला का उत्पीड़न शुरू कर दिया.  परेशान सुशीला ने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया. 

ससुराल वालों ने छत से नीचे फेंक दिया

बुजुर्ग पिता भगवान दास का आरोप है कि केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसी बीच ससुराल वाले सुनीता पर केस वापस लेने का प्रेशर बनाते रहे. ससुराल वाले सुनीता से कह रहे थे कि वह सुशीला से कहकर मुकदमा वापस कराए. मगर सुनीता ने इससे इनकार कर दिया. 

बुजुर्ग पिता का आरोप है कि  बीते 21 जुलाई को ससुराल वालों ने सुनीता को छत से नीचे फेंक दिया. इससे सुनीता के पैर में गंभीर चोट आ गई. आरोप ये भी है कि सुशीला के साथ भी ससुराल वालों ने मारपीट की है. 

पुलिस अधिकारियों से लगाई इंसाफ की गुहार

पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की है. बुजुर्ग माता-पिता काफी परेशान हैं. दोनों बेटियों को गंभीर चोटे हैं. उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्र्वाई नहीं कर रही है. 

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर (एसीपी कोतवाली आगरा) सुकन्या शर्मा ने बताया, “ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित परिवार परेशान है. बुजुर्ग माता-पिता कमाते नहीं हैं. पुलिस द्वारा इसका भी इंतजाम किया जाएगा.”

    follow whatsapp