बलिया: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार

अनिल अकेला

• 01:09 PM • 13 Jun 2022

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने सोमवार को बताया कि जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा कस्बे के रहने वाले कृष्ण कुमार ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पैगम्बर मोहम्मद के विरुद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट किया था.

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले जमीयत उलमा के सदस्य शेख हुजैफा ने इस मामले को लेकर रविवार को ट्वीट कर शिकायत की थी तथा पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई करने का अनुरोध किया था.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को कृष्ण कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कुमार के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द खराब कर शांति भंग करने के मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

UP के परिवहन राज्य मंत्री ने बस से लखनऊ से बलिया तक की यात्रा, लोगों से लिया फीडबैक

    follow whatsapp