उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने सोमवार को बताया कि जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा कस्बे के रहने वाले कृष्ण कुमार ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पैगम्बर मोहम्मद के विरुद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट किया था.
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले जमीयत उलमा के सदस्य शेख हुजैफा ने इस मामले को लेकर रविवार को ट्वीट कर शिकायत की थी तथा पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई करने का अनुरोध किया था.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को कृष्ण कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कुमार के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द खराब कर शांति भंग करने के मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
UP के परिवहन राज्य मंत्री ने बस से लखनऊ से बलिया तक की यात्रा, लोगों से लिया फीडबैक
ADVERTISEMENT