फिर सुर्खियों में आईं बांदा DM दुर्गा शक्ति नागपाल, अब इन अधिकारियों पर ही ले लिया सख्त एक्शन

Uttar Pradesh News : यूपी के बांदा (Banda News)  जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एक बार फिर सुर्खियों में आई हैं. उन्होंने एसपी अंकुर…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : यूपी के बांदा (Banda News)  जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एक बार फिर सुर्खियों में आई हैं. उन्होंने एसपी अंकुर अग्रवाल संग बैठक कर अवैध खनन करने वाले पट्टेदार के साथ साथ राजस्व और पुलिस अफसरों के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने पट्टे धारक के खिलाफ 20 लाख का जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. वहीं चौकी इंचार्ज, एक दरोगा, दो राजस्व कर्मी, 2 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

अवैध खनन में अधिकारी को किया सस्पेंड

वहीं SDM, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खनन अधिकारी, डिप्टी एसपी, SHO से मामले में स्पष्टीकरण तलब किया है. इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. डीएम और एसपी ने साफ निर्देश दिए हैं कि जो भी पट्टाधारक अवैध खनन या नदी की जलधारा रोककर अवैध खनन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता मिलेगी उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.

लगातार एक्शन ले रही DM दुर्गा शक्ति नागपाल

बता दें कि हाल ही में 19 लाख रुपये गबन के मामले में डीएम ने ग्राम प्रधान, विकास अफसरों सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उसी क्रम में अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर डीएम ने शिकंजा कसा है, शिकायत मिलने के बाद गुप्त तरीके से जांच कराई, जांच सही मिलने पर पट्टेदार पर 20 लाख का जुर्माना ठोककर गंभीर धाराओ में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही एसपी अंकुर अग्रवाल संग बैठक कर आपसी निर्णय ले राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल, चौकी इंचार्ज, एक दरोगा, दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है, वही खान अधिकारी सहित तहसील के बड़े अधिकारियों से मामले में स्पष्टीकरण कॉल किया है.

सामने आई ये जानकारी

सूचना विभाग बांदा द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि तहसील पैलानी के सांडी में पट्टे धारक द्वारा जल धारा में खनन किये जाने की शिकायत मिली, जिस पर SDM से जांच कराई गई, जिसमे प्रथम दृष्टया अवैध खनन मिलने पर राजस्व निरिक्षक, हल्का लेखपाल और चौकी इंचार्ज को निलंबित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही SDM, DSP, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खान अधिकारी को लापरवाही करने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है. वहीं पट्टे धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 20 लाख का जुर्माना किया गया है. डीएम की तरफ से यह भी लिखा गया कि यदि दोबारा ऐसा मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं बुधवार रात एसपी अंकुर अग्रवाल ने एक दरोगा सहित 3 लोगो को सस्पेंड कर दिया है.

    follow whatsapp