यूपी के बांदा में बीते 11 अगस्त को एक बड़ा नाव हादसा हुआ था, जिसमें करीब 3 दर्जन लोगों से भरी नाव जिले के मरका थाना क्षेत्र में यमुना नदी में समा गई थी. पुलिस प्रशासन और NDRF और SDRF टीमों ने अभी तक कुल 13 शवों को नदी से बरामद किया है, जिसमें कुछ फतेहपुर और बांदा के इलाके से बरामद हुए हैं.
ADVERTISEMENT
सोमवार को जिस महिला का शव मिला है, उसकी शिनाख्त सीता पत्नी बाबूराम निवासी निभौर के रूप में हुई है. ये महिला अपने पति के साथ अपने मायके रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रही थी और हादसे का शिकार हो गए. मृतक दम्पति के एक बेटा और एक बेटी हैं. वहीं इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
मामले की पुष्टि करते हुए नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी ने बताया, “आज एक महिला का शव टीमों ने बरामद किया है, जिसकी शिनाख्त निभौर की रहने वाली महिला सीता के रूप में हुई है. हादसे में दोनों पति पत्नी डूब गए थे. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.”
बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के यमुना घाट से गुरुवार को करीब 30-35 लोगों से भरी एक नौका फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही. तभी बीच जलधारा में तेज हवा का झोंका आने से नौका डगमगा कर पलट गई.
हादसे के बाद करीब आठ लोग तैरकर बाहर आ गए थे, जबकि कई लोग लापता हो गए थे. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए थे.
बांदा: यमुना में डूबे लोगों को निकालने की दर्दनाक तस्वीरें, जहां नाव डूबी वहां से दूर बहे
ADVERTISEMENT