Banda News: उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा चर्चाओं में बनी रहती है. आज कल यूपी पुलिस एनकाउंटर्स और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाइयों की वजह से सुर्खियां बटोर रही है. मगर यूपी पुलिस के साथ अक्सर विवाद भी जुड़ते रहे हैं. इसी बीच आज हम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरा बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप भी कहेंगे ‘गुड वर्क यूपी पुलिस’. तो आखिर जानिए आखिर यूपी पुलिसकर्मियों ने ऐसा क्या कर दिया, जिससे हो रही उनकी खूब तारीफ.
ADVERTISEMENT
मामला उत्तर प्रदेश के बांदा से सामने आया है. दरअसल बीते 6-7 अप्रैल की रात थाना जसपुरा क्षेत्र के सिकहुला गांव की रहने वाली एक 7 साल की बच्ची अपने घर से पिपरहरी गांव थाना पैलानी अपने मामा के यहां जा रही थी. मगर वह रास्ता भटक गई. बच्ची परेशान होकर इधर-उधर जाती रही और अपने मामा के घर से काफी दूर जा पहुंची. अंधेरा और रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ था, जिसे देख बच्ची वैसे भी खौफ में थी.
फांसी पर लटका मिला था युवती का शव, वृद्ध मां थी बेहाल, पुलिस आई और दिया कंधा, जानें
गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों को दिखी बच्ची
इसी समय यूपी पुलिस के जवान गश्त पर निकले थे. पीआरवी-112 की पुलिस जब गश्त पर थी तभी उसे रास्ते में एक बच्ची मिली. रात में अकेली मासूम बच्ची को भटकता देख पुलिसकर्मी फौरन बच्ची के पास पहुंचे. पुलिसकर्मी फौरन बच्ची को थाने ले आएं.
पुलिसकर्मी जब बच्ची को थाने में ले आएं तो पुलिसकर्मियों ने प्यार के साथ बच्ची से उसके बारे में जाना. फिर पुलिस को पता चला कि बच्ची रास्ता भटक गई थी. मासूम के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. मासूम अपने मामा के यहां जा रही थी.
मेरठ: बुजुर्ग की दाल बीच सड़क पर बिखरी, इंस्पेक्टर संग पुलिसकर्मियों ने हाथों से समेटकर रखवाई
पुलिस ने बच्ची को खिलाया खाना
मासूम की बात सुन पुलिस ने राहत की सांस ली. पुलिसकर्मियों ने बच्ची को खाना खिलाया और फिर बच्ची के कहने पर मासूम को उसके मामा के घर छोड़ आए. मामा के घर पहुंच जाने पर बच्ची ने पुलिसकर्मियों को थैक्यू पुलिस अंकर कहा. परिजनों ने भी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद दिया.
एसपी अभिनंदन ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसपी अभिनंदन ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत देर रात PRV को एक बच्ची मिली. पुलिसकर्मी बच्ची को थाने ले आए. मासूम ने बताया कि वह रात में अपने घर से मामा के घर जा रही थी और रास्ता भटक गई. पुलिस ने तत्काल उसे उसके मामा के घर पहुंचाया. बच्ची ने यह भी बताया कि उसके माता- पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. बच्ची मामा के घर जाना चाहती थी जिसे भेजा गया है.
ADVERTISEMENT