बांदा: रिकवरी के डर से PM सम्मान निधि योजना के 73 अपात्र किसानों ने 6 लाख रुपये किए वापस

उत्तर प्रदेश के बांदा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2105 किसान अपात्र पाए गए हैं. 2105 किसानों में से अभी तक 73 किसानों…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बांदा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2105 किसान अपात्र पाए गए हैं. 2105 किसानों में से अभी तक 73 किसानों ने सम्मान निधि के करीब 6 लाख रुपये वापस कर दिए हैं. बता दें कि शासन के निर्देश पर 2105 किसानों को कृषि विभाग ने पैसा वापस करने के लिए नोटिस भेजा था.

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना द्वारा किसानों को लाभ दिया जा रहा है, जिले में कुल 2 लाख 62 हजार के करीब किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं. ज्यादातर किसानों को 10 किस्तें मिल चुकी हैं. अब सरकार की ओर से 11वीं किस्त भेजने की तैयारी की जा रही है.

हाल ही में भारत सरकार ने जांच के बाद जिले के 2105 किसानों को अपात्र मानते हुए बांदा के कृषि विभाग को इन किसानों से सम्मान निधि का पैसा वापस कराने को कहा. जिसके बाद अपात्र किसानों ने रिकवरी के डर से इस योजना के तहत मिली राशि को वापस करना शुरू कर दिया है.

शासन ने पैसा वापस करने के लिए इन किसानों को खाता नंबर दिए हैं. इन किसानों को कहा गया है कि वे पैसा जमाकर उसकी रसीद कृषि विभाग में जमा करें. उसी आधार पर पैसा वापसी की सूचना शासन को भेजी जाएगी.

उप कृषि निदेशक विजय कुमार सिंह ने बताया, “जिले में PM किसान सम्मान निधि के 2105 अपात्र किसान हैं. उन्हीं को शासन के निर्देश पर रिकवरी की नोटिस भेजी गई है. अभी तक 73 किसानों की तरफ से 5 लाख 92 हजार रुपये वापस किया जा चुका है. जो अभी नहीं वापस कर रहे हैं, उनको दोबारा नोटिस भेजा जाएगा. हर हाल में शासन का निर्देश है कि अपात्र किसानों से रिकवरी की कार्रवाई की जाए. कुछ किसानों ने 4 किस्त, कुछ 5 या 7 किस्त ले चुके हैं, उन्हें अब मिली राशि वापस करनी पड़ेगी.”

ज्ञानवापी: हिंदू पक्ष ने तैयार की 274 पन्नों की खास रिपोर्ट, मंदिर के लिए दिए ये ‘सबूत’

    follow whatsapp