Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) के एक रोडवेज बस ड्राइवर का प्रयागराज में बस के अंदर फंदे में लटकता शव मिला. जैसे ही परिजनों को घटना की सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए. मौके पर पहुंचकर उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है. हालांकि प्रयागराज पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया है और शव परिजनों को सौंप दिया. जब परिजन शव लेकर घर पहुँचे तो उन्होंने मुआवजे की मांग की, जिसके बाद पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी पीड़ित के घर पहुंचे.
ADVERTISEMENT
मांगे न मानने और उच्च अधिकारियों के न आने तक उन्होंने अंतिम संस्कार नहीं किया, जिसके बाद पुलिस ने उनके मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है. तब जाकर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया और आगे की कार्रवाई शुरू की गई.
बस के अंदर फंदे में लटकता मिला शव
जानकारी के मुताबिक बबेरू कोतवाली के दतौरा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय वेद प्रकाश पिछले 8 वर्षों से यूपी परिवहन रोडवेज में संविदा के रूप में बस का ड्राइवर था. 11 सितंबर को रात में प्रयागराज बस स्टैंड में उसका बस के अंदर गमछे के सहारे फांसी पर लटकता शव मिला था. अन्य कर्मचारियों ने देखा तो हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद शव परिजनों को सौप दिया.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों का कहना है युवक बांदा से गाड़ी लेकर प्रयागराज गया, सब कुछ ठीक था, घर से सकुशल गया, आखिर ऐसा क्या हो गया जो उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच और मुआवजे की मांग की है. और परिवहन विभाग के बड़े अधिकारियों को बुलाने की बात कही. DSP राकेश सिंह के नेतृत्व में परिवहन और राजस्व के अफसर मौके पर पहुँचे, परिजनों की सभी मांगो पर विचार करने की बात कही. इसके बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार करके आगे की प्रक्रिया शुरू की. पुलिस घटना के कारणों की बारीकी से जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि, ‘बांदा से यह बस लेकर प्रयागराज गए थे, रात में 2 बजे के करीब इनके द्वारा फांसी लगा ली गयी है, शव का पोस्टमार्टम प्रयागराज पुलिस द्वारा कराया गया है. मृत्यु के कारणों की पुष्टि रिपोर्ट के बाद होगी, परिजनों की जो भी मांग है उस पर शीघ्र यथोचित कार्रवाई की जाएगी.’
ADVERTISEMENT